रांची: विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सोमवार को सदन में सरयू राय ने जमशेदपुर के सोनारी खरकई के संगम पर फैले प्रदूषण को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. सरयू राय ने इसे बेहद ही गंभीर बताते हुए कहा कि मिथेन गैस वहां निकल रहा है और जगह-जगह आग लगी हुई, जिससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
सरयू राय ने सोनारी खरकई के प्रदूषण का मामला उठाया, सरकार ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई - सोनारी खरकई
झारखंड विधानसभा में बजट सत्र जारी है. सोमवार को सत्र के दौरान सरयू राय ने जमशेदपुर के सोनारी खरकई के संगम पर फैले प्रदूषण को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. सरयू राय के सवाल पर सदन में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार कदम उठाएगी और इसके लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
सरयू राय
इसे भी पढे़ं: वीमेंस डे पर विधायक अंबा प्रसाद को तोहफे में मिला घोड़ा, सवार होकर पहुंचीं विधानसभा
सरयू राय ने सरकार को अविलंब इस पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए स्थानीय लोगों का विशेष स्वास्थ्य बीमा कराने की मांग की है. सरयू राय के सवाल पर सदन में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार कदम उठाएगी और इसके लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी.