रांचीः चाईबासा में IED धमाके पर विधायक सरयू राय ने तीखी निंदा प्रकट की है. इसको लेकर उन्होंने सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि. यह सरकार की विफलता है और आखिर हमारा खुफिया तंत्र क्या कर रहा है.
रांचीः चाईबासा IED विस्फोट पर बोले सरयू राय, सरकार की है विफलता - विधायक सरयू राय
चाईबासा में हुए IED ब्लास्ट को लेकर विधायक सरयू राय ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार सरकार की नाकामी है, आखिर हमारा खुफिया तंत्र क्या कर रहा है.
विधायक सरयू राय
इसे भी पढ़ें- चाईबासा में शहीद हुआ पलामू का जवान, हरिद्वार साव के गांव में मातम
चाईबासा में IED ब्लास्ट को लेकर सरयू ने कहा कि यह सरकार की विफलता है. आखिर हमारा खुफिया तंत्र कहां है जो यह पता लगाने में विफल रहती है कि नक्सली गतिविधि कहां और किस तरह से हो रहा है. सरयू राय ने चाईबासा IED ब्लास्ट में जवानों के शहीद होने पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार को इस तरह की घटना को रोकनी चाहिए.