जमशेदपुर:जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कई दिनों चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थकों के द्वारा सरयू राय पर लगातार हमले के बाद अब सरयू राय ने भी रघुवर दास पर हमला बोल दिया है. इस बार सरयू राय ने सोशल साइट के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके द्वारा वर्ष 2019 में जमशेदपुर के सूर्य मंदिर में गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम पर किए गए खर्च पर सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें:गर्मी के दस्तक देते ही लोहरदगा में गहराया जलसंकट, मार्च में ही सूख गई कोयल और शंख नदी
सरयू राय ने पूछा-कार्यक्रम के लिए सुनिधि चौहान को कितने पैसे दिए?
सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री से पूछा है कि इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने सुनिधि चौहान को कितने पैसे पेमेंट किए. उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के बाद ही झारखंड सरकार के द्वारा सुनिधि चौहान का कार्यक्रम रांची में कराया गया था जिसमें उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 57 लाख का पेमेंट दिया गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि जमशेदपुर के कार्यक्रम का खर्चा राज्य सरकार के कार्यक्रम के खर्चे के साथ जोड़ दिया गया है. वे मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे और जांच की मांग करेंगे.
सरयू राय ने कहा कि ट्रॉफी के मामले में उन्होंने विधानसभा सत्र में सवाल भी उठाया था. लेकिन, जवाब ढंग से नहीं मिला. उन्हें जानकारी मिली है. जिसको टॉफी के सप्लाई का टेंडर दिया गया था उसने ट्रॉफी की सप्लाई ही नहीं की. उसे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि के द्वारा बरगला कर बिल बनवा दिया गया था. इस मामले में जिसके नाम से ट्रॉफी की सप्लाई का टेंडर दिया गया उसने एक भी पैसा नहीं कमाया. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में ही टी-शर्ट का भी बड़ा घपला हुआ है. इस पर भी वह मुख्यमंत्री से मिलकर जांच की मांग करेंगे.