झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानसून सत्र में सरना धर्म कोड का लाया जा सकता है प्रस्ताव, जानिए किसने दिए संकेत - मानसून सत्र में सरना धर्म कोड का प्रस्ताव

आदिवासियों की लगातार मांग को लेकर झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सरना धर्म कोड लाया जाएगा. वित्त मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने साफ संकेत दिए हैं कि मानसून सत्र के आखिरी दिन सरना कोड का प्रस्ताव लाया जा सकता है.

sarna-code-could-be-imposed-in-assemblys-mansoon-session-in-jharkhand
मंत्री रामेश्वर उरांव

By

Published : Sep 22, 2020, 12:36 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 12:52 AM IST

रांचीःझारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सरना धर्म कोड का प्रस्ताव लाया जा सकता है. सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मीडिया से बात करते हुए संकेत दिया है.

मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिए संकेत

सदन में सरना धर्म कोट प्रस्ताव

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रांची में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल विधानसभा सत्र के दौरान सरना धर्म कोड की प्रस्ताव लाया जाएगा, उन्होंने कहा कि प्रस्ताव लाने को लेकर बात हुई है अब कल क्या होता है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन जहां तक प्रस्ताव लाने की बात है तो उन्होंने संकेत दे दिया है कि विधानसभा सत्र के दौरान सरना धर्म कोड की प्रस्ताव सदन में लाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सदन में दिनभर होता रहा हंगामा, जमकर हुई टीका-टिप्पणी, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

'किसान विरोधी है कृषि विधेयक'

वहीं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने संसद की ओर से पास किए गए कृषि विधेयक को लेकर कहा कि सदन के अंदर कांग्रेस पार्टियों की ओर से इस कृषि विधेयक को लाने के खिलाफ विरोध किया गया था उसी प्रकार झारखंड में भी इस विधेयक का विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कल सदन के अंदर इसका विरोध देखने को मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि सदन के अंदर आज भी यह मुद्दा उठा था. लेकिन कल इसका विरोध भी किया जाना है यह कृषि विधेयक किसानों के हितों को देखते हुए नहीं लाया गया है ऐसे में कांग्रेस विधायक का पूरी तरह से विरोध करती है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 12:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details