रांचीः जिला उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला के सभी प्रखंडों में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गुरुवार को जिला के प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आवंटित प्रखंड में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित हुए
रातू प्रखंड अंतर्गत पंचायत सिमलिया में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह निदेशक एनइपी, बीडीओ, मुखिया, बीपीओ, बीसीओ, बीएएचओ, बीडब्ल्यूओ, बैंक के पदाधिकारी, पीएमएवाईजी के पदाधिकारी, एलईओ सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की उपस्थिति 95 प्रतिशत से ज्यादा रही. राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी आमजनों को दी गई. साथ ही लंबित विभिन्न मामलों से संबंधित आवदेन भी प्राप्त किए गए.
कांके प्रखंड के ग्राम पंचायत केदल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बीडीओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में ग्रामीणों को बताया. उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण अपनी समस्याओं को उचित जगह पर नहीं रख पाते थे. अब वो सीधे अपने गांव में विभागीय पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं.
लापुंग के दादी पंचायत, बुढ़मू के उमेदंडा पंचायत, नामकुम, बुंडू के एदलहातू पंचायत, चान्हो के टांगर पंचायत, ओरमांझी के सदमा पंचायत सहित अन्य प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजित किया गया. यहां भी लोगों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन लिए गए.