झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन, कलाकारों ने मंच पर बांधा समा

रांची में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद लोगों ने जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का मजा लिया.

रांची में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन

By

Published : Apr 11, 2019, 12:10 PM IST

रांची: सरहुल मिलन समारोह का उद्घाटन रामटहल चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने किया. इस मिलन समारोह के बाद संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

रांची में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन

भले ही सरहुल पूजा 2 दिन पहले बीत गई हो, लेकिन उसका रंग अभी झारखंड में देखने को मिल रहा है. जिले में अलग-अलग जगहों पर सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोग एक दूसरे से मिल रहे हैं. साथ ही अपनी संस्कृति और पहचान को बचाने को लेकर विचार-विमर्श भी कर रहे हैं.

वहीं, मदरा मुंडा के गढ़ में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने फीता काटकर किया. इस मिलन मिलन समारोह में कई जगह के आदिवासियों ने हिस्सा लिया. इस मिलन समारोह के पश्चात संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने मंच पर समा बांध दिया.

वहीं, दुबई की एक महिला कलाकार ने अपने डांस से लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया. सरहुल मिलन समारोह में मौजूद लोगों ने जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का मजा लिया. आदिवासी मूलवासी के अध्यक्ष कमलेश राम ने कहा कि सरहुल प्राकृतिक का त्यौहार है. जिसके जरिए हम अपनी प्रकृति को बचाने का प्रयास करते हैं. हमारी सभ्यता और संस्कृति प्राकृतिक से जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details