रांची: झारखंड सरकार के संस्कृति कार्य निदेशालय के सहयोग से सरस्वती संगीत साधना केंद्र रांची ने अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई. इस मौके पर धरोहर 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. ईटीवी भारत की भी प्रशंसा की गई.
रांची में सरस्वती संगीत साधना केंद्र ने मनाई 25वीं वर्षगांठ, कार्यक्रम में ईटीवी भारत की प्रशंसा - सामाजिक क्षेत्र के लोगों को सम्मानित
रांची में सरस्वती संगीत साधना केंद्र ने अपनी 25वीं वर्षगांठ पर आड्रे हाउस में संस्कृति कार्य निदेशालय के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान ईटीवी भारत की खबरों की प्रशंसा की गई.
इसे भी पढे़ं: देश के सभी राज्यों में एक साथ आयोजित हुआ पीरियड पाठ, बच्चियों और महिलाओं ने निभाई अपनी भागीदारी
सरस्वती संगीत साधना केंद्र ने अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रांची के आड्रे हाउस में संस्कृति कार्य निदेशालय के सहयोग से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. साथ ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया. इस साल धरोहर 2020 सम्मान समारोह के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बिहार से भी कलाकार पहुंचे थे. सरस्वती संगीत साधना केंद्र के सचिव पंडित सतीश शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है, लेकिन इस बार महामारी के कारण रांची के ऑड्रे हाउस में कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है.
ईटीवी भारत को सम्मान
इस विशेष मौके पर ईटीवी भारत के संवाददाता चंदन भट्टाचार्या को भी सम्मानित किया गया. ईटीवी भारत हमेशा लोगों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करता रहा है. ईटीवी भारत सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक खबरों के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचता रहा है. ईटीवी भारत के पत्रकार को कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पंडित सतीश शर्मा ने ईटीवी भारत समूह की प्रशंसा भी की.