झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भोजपुरी गाना पर जमकर थिरकीं सासाराम डिप्टी मेयर सत्यवंती, देखें VIDEO - Etv Bharat Bihar

Rohtas News बिहार के रोहतास में सासाराम डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अपने समर्थकों के साथ पवन सिंह के भोजपुरी गाना पर जमकर डांस करती नजर आ रही है. साथ में उनके पति पूर्व उप मुख्य पार्षद चंद्रशेखर महतो भी शामिल हैं. देखें वीडियो...

Satyawanti Devi dance video goes viral
Satyawanti Devi dance video goes viral

By

Published : Jan 3, 2023, 7:25 PM IST

देखें वीडियो

रोहतासः बिहार के रोहतास में नगर निगम चुनाव संपन्न हो चुका है. लेकिन जश्न का माहौल अभी तक शांत नहीं हुआ. विजेता के साथ साथ समर्थक खूब जश्न मना रहे हैं. इसी अंतराल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सासाराम नगर निगम के नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर (Sasaram Deputy Mayor Satyawanti Devi) भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रही है. हलांकि ETV Bharat इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो 31 दिसंबर का है.

यह बी पढ़ेंःतलाक के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने मिस्ट्री मैन संग मनाया बर्थडे, भड़के फैंस बोले- भईया को छोड़कर...

साल के अंतिम दिन खूब मना जश्नः वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि साल के अंतिम दिन विजेता और समर्थकों ने खूब जश्न मनाया. नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी भी जश्न में डूब गई. अपने समर्थकों और पति के साथ भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रही हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी का पति हाथ पकड़ कर समर्थकों के पास लाते हैं. जिसके बाद समर्थकों के साथ डिप्टी मेयर भी डांस करने लगती हैं. जिससे समर्थकों में भी जोश भर जाता है. उसके बाद सभी लोग पवन सिंह के भोजपुरी गाना पर जमकर डांस करते हैं. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

18003 मतों जीतक डिप्टी मेयर बनीःबता दें कि सत्यवंती देवी ने सासाराम नगर निगम से जीत कर डिप्टी मेयर बनी है. सत्यवंती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वंदना तिवारी को कड़ी शिकस्त दी है. उन्हें कुल 29122 हजार मत मिले हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों के अंतर से पराजित किया है. सत्यवंती देवी 18003 मतों के अंतर से चुनाव जीतीं हैं, जो काफी बड़ा अंदर माना जा रहा है. डिप्टी मेयर के पद पर यह एक बड़ी जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details