झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sansad Sports Festival: रांची में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी करेंगे उदघाटन - Jharkhand news

रांची में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में करीब 3000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसका उद्घाटन केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे.

Contractor shot dead in Lowadih of Ramgarh
मृतक मनोज मुंडा की तस्वीर

By

Published : Feb 16, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 6:39 AM IST

रांची:झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें रांची लोकसभा क्षेत्र के करीब 3000 खिलाड़ी शिरकत करेंगे. तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस खेल महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के द्वारा किया जाएगा. वहीं, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे.

ये भी पढ़ें:Jharkhand State Forest Sports Meet 2023: रांची में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन, वन विभाग की पहल

तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में 6 प्रकार के खेलों से जुड़ी प्रतिस्पर्धा होगी. जिसमें बैडमिंटन, एथलेटिक्स, वुशु, तीरंदाजी, योगासन और कबड्डी शामिल हैं. इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 650 से अधिक मेडल और ट्रॉफी दिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक तीन दिवसीय महोत्सव के लिए 3087 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रांची लोकसभा क्षेत्र के 17 प्रखंडों और 53 वार्डों के खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. 17 फरवरी को उद्घाटन दिन के तीन बजे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के हाथों किया जाएगा.

खेल महोत्सव को यादगार बनाने में जुटे आयोजक:खेल महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में आयोजक जुटे हुए हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान खेल के नामी खिलाड़ियों के द्वारा मशाल प्रज्वलित कर मैदान में हौसला अफजाई की जाएगी जो तीन दिनों तक जलता रहेगा. खेल महोत्सव का आगाज विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा बैंड धुन के साथ की जाएगी जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा. सांसद संजय सेठ ने खेल प्रेमियों से इसमें सम्मिलित होने की अपील करते हुए कहा है की स्कूल प्रबंधक जरूर अपने बच्चों को इस आयोजन में भेजें जिससे उनमें खेल भावना जागृत हो.

Last Updated : Feb 17, 2023, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details