झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

29 अगस्त से दौड़ेगी हटिया सांकी पैसेंजर और रांची टाटानगर एक्सप्रेस, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी - सांकी रेल लाइन का परिचालन शुरू

रांची में 29 अगस्त से सांकी रेल लाइन का परिचालन शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर स्टेशन से रवाना करेंगे. वहीं, रेलवे यात्री की शिकायतों को भी रेलवे गंभीरता से ले रहा है. ट्वीट के माध्यम से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

फाइल फोटो- रेलवे

By

Published : Aug 27, 2019, 11:33 PM IST

रांचीः सांकी रेल लाइन पर 29 अगस्त से ट्रेनों की परिचालन शुरू हो जाएगा. इस संबंध में रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन पर रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची टाटानगर एक्सप्रेस और हटिया सांकी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सांकी के लिए रवाना करेंगे.

देखें पूरी खबर

वहीं, रेलवे इन दिनों यात्री सुविधा सुरक्षा और उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर दिख रही है. एक तरफ जहां सांकी रेलवे लाइन पर 29 अगस्त से ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया जाएगा. तो वहीं, यात्रियों के शिकायत भरी ट्वीट पर भी अधिकारी गंभीर दिख रहे हैं. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी बताया कि सांकी रेलवे लाइन पर 29 अगस्त से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. रांची रेलवे स्टेशन पर रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची टाटानगर एक्सप्रेस और हटिया सांकी पैसेंजर को हरी झंडी दिखाकर सांकी के लिए रवाना करेंगे. इसके साथ ही रेल मंडल की महत्वाकांक्षी योजना सांकी बीआईटी मेसरा रेलवे लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगेगी.

ये भी पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी के घर आया नन्हा मेहमान, पूरे परिवार का बना लाडला

यात्री ने रेलवे में गंदगी की शिकायत को लेकर किया टवीट, हुई त्वरित कार्रवाई

इधर मंगलवार को रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री अभिजीत पांडे ने ट्वीट कर कोच में फैली गंदगी की जानकारी, रेलवे के ट्विटर अकाउंट पर दी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर लिखा कि कोच में गंदगी का अंबार है. राजधानी एक्सप्रेस पर सफर कर भारतीय रेल सेवा के प्रति बहुत ही गलत अनुभव हो रहा है. यात्री के ट्वीट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय रेल सेवा इस मामले की जानकारी डीआरएम रांची को दी. जिसके बाद डीआरएम नीरज अम्बष्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोच अटेंडेंट को संबंधित यात्री के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details