रांची: सांसद संजय सेठ ने राज्य सरकार पर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को राजनीतिक विद्वेष की वजह से लटकाने का आरोप लगाया है. मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि को बताते हुए संजय सेठ ने कहा है कि झारखंड में जिस तरह से जल जीवन मिशन की स्थिति बनी हुई है, उससे साफ लग रहा है कि राज्य सरकार इसके प्रति जान बूझकर उदासीन बनी है. बिजली पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. मगर सरकार मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में लगी है.
ये भी पढ़ें:Ranchi News: बिजली संकट को लेकर सांसद संजय सेठ की कैंडल लाइट पीसी! कहा- सरकार शीघ्र व्यवस्था सुधारे, वरना करेंगे आंदोलन
रांची सांसद संजय सेठ ने राजधानी सहित राज्यभर में बिजली-पानी को लेकर मचे हाहाकार के लिए हेमंत सरकार को दोषी माना है. उन्होंने कहा है कि इससे अच्छी बिजली संयुक्त बिहार के समय रांची में बिजली मिलती थी. आज हालात ऐसे हैं कि राजधानी में 10-10 घंटे बिजली कटती है. ग्रामीण क्षेत्रों का तो और बुरा हाल है जहां इस चिलचिलाती गर्मी में महज पांच घंटे बिजली मिलती है. इसी तरह पानी को लेकर आम लोगों को हो रही परेशानी पर नाराजगी जताते हुए संजय सेठ ने कहा है कि एक तरफ पार्षदों को अधिकार नहीं देकर राज्य सरकार ने बड़ी गलती की है. वहीं दूसरी तरफ पिछली सरकार में बनी पानी टंकी को अभी तक चालू नहीं कर जल जीवन मिशन को बुरी तरह से प्रभावित किया है.
संजय सेठ ने कहा कि पहली बार हमने पानी को लेकर लोगों के बीच मारपीट और थाना में केस होता देखा है. इसके बावजूद भी सरकार सोई हुई रही. उन्होंने राज्य सरकार पर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं राज्य में चल रही हैं उसे जानबूझकर वर्तमान राज्य सरकार ठंडे बस्ते में डाल रही है. जिस वजह से जो योजना समय से पूरी होनी चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. इसके पीछे कहीं ना कहीं राजनीतिक विद्वेष दिखता है, जिसका खामियाजा राज्य की जनता जल जीवन मिशन योजना के रूप में भुगत रहा है.
केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल को बेमिसाल बताते हुए रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा है कि मोदी सरकार में देश का हर नागरिक सुरक्षित है. जिसमें गरीब कल्याण से लेकर राष्ट्र के नवनिर्माण तक का कार्य हुआ है. देश के विद्यार्थी, मजदूर, किसान, महिला, उद्यमी, वैज्ञानिक, श्रमिक सहित हर वर्ग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सीधा संवाद किया है. देश को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर विचार किया है यही वजह है कि 9 वर्षों में ना सिर्फ हमारा देश मजबूत हुआ बल्कि हमारे देश के गरीबों के कल्याण हुए और वैश्विक स्तर पर हमारी पहचान बहुत मजबूत हुई है.
रांची सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है. पहले बैंकों में खाता खुलवाना बहुत बड़ी बात होती थी इसकी प्रक्रिया बड़ी जटिल होती थी परंतु मोदी जी ने इसे सरल बनाया और अब बैंक घर-घर जाकर सबके खाते खोल रहे हैं. जनधन योजना का जिक्र करते हुए संजय सेठ ने कहा कि 40 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते खोले गए किसानों को हर वर्ष 6000 की आर्थिक सहायता ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है. इसी तरह से महिला उद्यमियों को केंद्र सरकार के द्वारा ऋण प्रदान किए गए हैं. आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त उपचार और 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त अनाज जैसी योजनाओं ने गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश में हुए 9 वर्षों में विकास का दावा करते हुए संजय सेठ ने कहा कि अब भारत दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक मोबाइल क्षेत्र में बन गया है एक समय था, जब देश को चीन एवं अन्य देशों पर निर्भर रहना पड़ता था इसी तरह रक्षा क्षेत्र में भारत मजबूत हुआ है और युद्धक विमान और हेलीकॉप्टर का निर्माण भी अब अपने ही देश में शुरू हो गए हैं.