झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद संजय सेठ ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, बोले- 65 से ज्यादा सीटें जीतेगी  BJP - sanjay seth talks to etv bharat

झारखंड विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होते ही राजनीतिक महकमे में उलट-पलट का दौर जारी है. रांची से सांसद संजय सेठ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी चुनाव में 65 से अधिक सीटों को जीतेगी. वहीं संजय ने महागठबंधन को ठगबंधन और महामिलावटी बताया.

संजय सेठ

By

Published : Nov 18, 2019, 7:52 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है, महागठबंधन एकजुट है लेकिन एनडीए बिखर गया. आजसू और लोजपा से बीजेपी का गठबंधन टूट गया है. झारखंड की राजधानी रांची से बीजेपी सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सेठ ने महागठबंधन को ठगबंधन और महामिलावटी बताया. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता महागठबंधन को नकार देगी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें-आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया नामांकन, बापू वाटिका से पदयात्रा करते पहुंचे निर्वाचन कार्यालय

बाजेपी निभाती है गठबंधन धर्म

संजय सेठ ने कहा कि बीजेपी सहयोगी दलों को सम्मान देती है, छोटा भाई समझती है, गठबंधन धर्म निभाती है, आजसू छोटा भाई था लेकिन छोटा भाई ज्यादा तेजी दिखा रहा था और ज्यादा नटखट हो गया था इसलिये बड़ा भाई कबतक बर्दाश्त करता.

यह भी पढ़ें-जस्टिस एसए बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली

जल्द जारी होगा बीजेपी का मेनिफेस्टो

संजय सेठ ने कहा कि बीजेपी विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही, पिछले पांच साल में पीएम मोदी और सीएम रघुवर दास ने झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदल दी. नक्सलवाद पर काबू काफी हदतक पाया गया. पिछले पांच वर्षों में एकबार भी झारखंड में नक्सली झारखंड बंद नहीं कर पाये, केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना झारखंड से लॉन्च किया और सबसे ज्यादा लाभ इस योजना का झारखंड की जनता को हुआ, गांवों में अंधेरा रहता था इसलिये सभी गांव में LED लाइट लगवाई गयी, किसानों के लिये कई योजनाओं को शुरु किया गया, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हुआ. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो ऐसा होगा जिसमें सब का ख्याल रखा जायेगा. 65 प्लस टारगेट है और कार्यकर्ता काफी मेहनत कर रहे हैं, बीजेपी 65 से ज्यादा सीट जीतेगी.

सरयू राय बड़े और बुद्धिमान नेता

झारखंड सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे सरयू राय के विषय में संजय सेठ ने कहा कि वह बड़े और बुद्धिमान नेता रहे हैं. लेकिन ऐसा निर्णय उन्होंने क्यों लिया इसपर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता अनुशासित होता है और पार्टी की विचारधारा से बंधा रहता है. पार्टी को मजबूत बनाने का काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details