जमशेदपुर: रांची सांसद और सीएम जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी संजय सेठ ने कहा कि कोल्हान में विपक्ष बोहनी भी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस यात्रा से काफी अच्छे परिणाम निकलेंगे. वहीं खूंटी में हेमंत सोरेन की सभा में उमड़े जनसैलाब की बात पर उन्होंने कहा कि एक सभा में भीड़ जुटाना और रोड शो के गली-गली में भीड़ होना दोनों में फर्क है.
विधानसभा चुनाव में नहीं खुलेगा विपक्ष का खाता: संजय सेठ - रांची सांसद संजय सेठ
रांची के भाजपा सांसद सह सीएम जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी संजय सेठ ने विपक्ष पर तंज कसा. संजय सेठ ने कहा कि विपक्ष इस बार कोल्हान में खाता भी नहीं खोल पाएगा.
भाजपा सांसद संजय सेठ
ये भी देखें -बकोरिया कांड: CBI डीएसपी ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- ज्वाइंट डायरेक्टर को हटाएं
रघुवर दास की जनसभा में आम जनमानस कार्यकर्ता हैं. रघुवर दास की यात्रा दूसरे दिन भी पटमदा में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की, इस बीच रांची के सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री की तुलना एक बेहतर काम करने वाले मुख्यमंत्री से की.