झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद संजय सेठ ने 200 लोगों को दिए मोदी आहार और सुरक्षा किट, कोरोना से बचने की दी जानकारी - रांची में संजय सेठ किया मोदी सुरक्षा किट का वितरण

देश कोरोना का दंश झेल रहा है. इसे लेकर लॉकडाउन जारी है. जिसके कारण लगभग सभी उद्योग धंधे बंद हैं. इस कारण से देश के कई लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को इस लॉकडाउन में काफी परेशानी हो रही है. सांसद संजय सेठ ने इसे देखते हुए सेमलबेड़ा गांव में मोदी आहार और मोदी सुरक्षा किट का वितरण किया.

Sanjay Seth gave Modi aahar and safety kit to 200 people in ranchi
मोदी आहार का वितरण

By

Published : May 22, 2020, 8:42 PM IST

रांची: कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण पूरे देश भर में आपात की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में रोजमर्रा के जीवन में दिहाड़ी मजदूरी कर जीविका उपार्जन करने वाले लोगों के बीच खाने-पीने की दिक्कत हो गई है. खासकर सुदूरवर्ती इलाकों में जहां पर सामाजिक संगठन और अधिकारियों को पहुंचने में परेशानी होती है. इसे देखते हुए रांची सांसद संजय सेठ ने सिमलबेड़ा गांव में मोदी आहार और मोदी सुरक्षा किट लगभग 200 लोगों को दिए.

देखें पूरी खबर


कांके जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर ने कहा कि जब तक लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, तब तक केंद्र के नेतृत्व में तमाम जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी. जिससे कि कोई भी गरीब भुखमरी का शिकार न हो. उन्होंने कहा कि हाइवे में भी प्रवासी मजदूरों को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास जारी है. इस मौके पर
कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:-वित्त मंत्री ने हाइवे कम्युनिटी किचन को लेकर सीएम हेमंत की तारीफ की, कहा- मुख्यमंत्री की बड़ी सोच का है यह बेहतर निर्णय

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए बीजेपी सांसद संजय सेठ लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वो जरूरतमंदों के बीच मोदी आहार का वितरण कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details