झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद संजय सेठ ने कहा- बेरोजगारी, बदहाली, नाकामी और विफलता का जश्न, हेमंत सरकार ने मोरहाबादी में मनाया - रांची में सांसद संजय सेठ ने किया सरकार पर वार

हेमंत सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं. इसको लेकर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको लकेर सांसद संजय सेठ ने कहा कि बेरोजगारी, बदहाली, नाकामी और विफलता का जश्न हेमंत सरकार मना रही है.

sanjay seth comment on hemant government one year celebration program in ranchi
हेमंत सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Dec 29, 2020, 9:01 PM IST

रांची:सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, बदहाली, नाकामी और विफलता का जश्न मोरहाबादी में हेमंत सरकार की तरफ से मनाया गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले 1 वर्ष के दौरान अपने चुनावी वादों में किसी एक को भी पूरा करने में असफल रही है. चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन की तरफ से 1 साल में 5 लाख रोजगार देने या राजनीति से संन्यास की बात कही गई थी, लेकिन रोजगार देने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई.


किसानों की हालत बद से बदतर
सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत बद से बदतर है. किसान धान उपजा कर बेचने के लिए सरकार की मुंह ताक रहे हैं. युवकों पर हेमंत सरकार रात को लाठियां बरसाती हैं और बड़े-बड़े बैनर पोस्टर पंडाल लगाकर हेमंत सरकार अपनी नाकामी को छिपाने का प्रयास कर रही है.


ट्रांसफर और पोस्टिंग की सरकार
वहीं हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हेमंत सरकार 2 लाख रुपये की कर्ज माफी के नाम पर किसानों को झुनझुना पकड़ा कर अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि 3 कमरों वाले मकान जिसके अंदर ही टॉयलेट का भी निर्माण होना था. वह आज तक क्या किसी एक व्यक्ति को झारखंड में नहीं मिल पाया है. यह सरकार ट्रांसफर और पोस्टिंग की सरकार बन कर रह गई है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को युवाओं का दमन करना बहुत ही भारी पड़ेगा.

सरकार पर साधा निशाना
मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि इस सरकार ने रांची नगर निगम को पिछले सरकार की तुलना में नाममात्र का फंड ही दिया. खुद मुख्यमंत्री के पास नगर विकास मंत्रालय होने के बावजूद निगम को इतने भी पैसे नहीं मिले कि रांची की नालियों पर ढक्कन भी लगाए जा सके. इसके साथ ही पूर्व सरकार की तरफ से किए गए कार्यों के लिए हेमंत सरकार वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है. रांची नगर निगम के लिए रघुवर सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत रांची नगर निगम की बिल्डिंग बनकर तैयार है. जो हेमंत सरकार की उपलब्धि नहीं है.


इसे भी पढे़ं-हेमंत सोरेन सरकार के एक साल, जानिए इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा

सरकार ने किये फिजूल खर्च
भाजपा रांची महानगर जिला के अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि झारखंड में मौजूद हेमंत सोरेन की सरकार कोविड महामारी के दौरान निष्क्रियता बरतते हुए केंद्र से आए पैसों को अपने जश्न के लिए फिजूल में खर्च कर रही है. जिसका इस सरकार को बिल्कुल हक नहीं है. उन्होंने युवाओं के प्रति बेरुखी और अत्याचार के प्रति ध्यान केंद्रित करते हुए बताया कि अपना हक मांग रहे युवाओं को इसी मोरहाबादी मैदान से किस प्रकार रात के 1:30 बजे इस निरंकुश सरकार ने लाठियों के दम पर दमन किया. जब भारतीय जनता पार्टी के नेता युवाओं का हाल-चाल लेने पहुंचे तो उन्हें मिलने भी नहीं दिया गया और रातों-रात अभ्यर्थियों को राज्य के बाहर जबरन भेज दिया गया. ऐसी निरंकुश सरकार आज अपनी झूठी वाहवाही के लिए और 1 साल के अपंगता को ढंकने के लिए बैनर, पोस्टर और बड़े बड़े मंच, पंडाल के माध्यम से अपनी सिखिया बघार रही है.


सरकार कर रही उपलब्धियां गिनाने का काम
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि रांची नगर निगम के लोगों पर कुठाराघात पानी के शुल्क में वृद्धि करके किया जा रहा है. जो सरकार पीने का पानी तक नागरिकों को उपलब्ध नहीं करा पाए वह सरकार आज उपलब्धियां गिनाने की कोशिश कर रही है. जो वास्तविक तौर पर रघुवर सरकार की उपलब्धियां हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details