झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बड़े स्तर पर चल रहा सेनेटाइजेशन का काम, 53 वार्ड में चलाया जा रहा अभियान - रांची कोरोना न्यूज

रांची उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर शहर में वृहद स्तर पर सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में सदर हॉस्पिटल को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया.

Sanitization campaign run in 53 wards in ranchi
शहर में बड़े स्तर पर चल रहा सैनिटाइजेशन का काम

By

Published : Apr 25, 2021, 10:49 AM IST

रांची:कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गेल इंडिया लिमिटेड की फायर एंड सेफ्टी विभाग की ओर से उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर शहर में वृहद स्तर पर सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में सदर हॉस्पिटल को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया. सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड और सीएमओ कार्यालय को भी सेनेटाइज किया गया.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताहः तीसरे दिन भी सड़कों पर सन्नाटा, सिर्फ दिखे दवा के खरीदार

शहर के 53 वार्ड में चलाया जा रहा सेनेटाइजेशन अभियान

गेल के जेनरल मैनेजर आलोक कुमार के नेतृत्व और फायर सेफ्टी इंचार्ज सह सीनियर मैनेजर गेल सौरभ आनंद के निर्देशन में शहर के संक्रमित क्षेत्रों रिम्स, सेल सिटी, मेकॉन कॉलोनी, मेकॉन हेड क्वार्टर, चर्च कॉम्पलेक्स, अरगोड़ा चौक, विभिन्न अस्पताल, श्मशान घाट के साथ शहर के बस स्टैंड, रिहायशी इलाकों, सरकारी भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सेनेटाइजेशन का काम प्रतिदिन किया जा रहा है.


कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए फायर एंड सेफ्टी टीम दिन-रात जिला प्रशासन की सहयोग कर रही है. ताकि संक्रमण की रोकथाम हो सके. इसके साथ-साथ रांची नगर निगम की टीम भी शहर के 53 वार्ड में सेनेटाइजेशन अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details