रांचीः स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के संदेश के साथ सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में 1 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता माह, 2020 स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज ऑनलाइन निबंध एवं पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जेएसएसपीएस (झारखंड सरकार एवं सीसीएल की संयुक्त पहल), सीसीएल के लाल-लाडली सहित सीसीएल कमांड क्षेत्रों में स्थित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.
बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए उन्हें स्वच्छ भारत के उद्देश्य को प्राप्त करने में भारतीय नागरिक की भूमिका विषय पर निबंध एवं पेंटिंग से अपने विचार एवं रचनात्मकता को व्यक्त करने के लिए दिया गया था.
बच्चों ने बहुत ही सुन्दर लेख एवं चित्र के माध्यम से अपनी परिकल्पना, सुझाव व विचारों को कागज पर उतारा. भारत सरकार की मुहिम स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सीएमडी पी.एम. प्रसाद के मार्ग निर्देशन में स्वच्छता माह में कर्मियों सहित आमजन को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.