झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: सीसीएल में चलाया गया स्वच्छता जागरूक अभियान, बच्‍चों ने पेटिंग से दिया दिया सफाई का संदेश - Cleanliness Campaign at CCL Headquarters

सीसीएल मुख्‍यालय रांची में 31 अक्‍टूबर तक स्वच्छता माह, 2020 स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है. सीएमडी पीएम प्रसाद ने ई-शपथ लेकर इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर ऑनलाइन निबंध एवं पेटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान

By

Published : Oct 6, 2020, 8:28 PM IST

रांचीः स्‍वच्‍छ भारत, स्‍वस्‍थ भारत के संदेश के साथ सीसीएल मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में 1 से 31 अक्‍टूबर तक स्वच्छता माह, 2020 स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज ऑनलाइन निबंध एवं पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जेएसएसपीएस (झारखंड सरकार एवं सीसीएल की संयुक्‍त पहल), सीसीएल के लाल-लाडली सहित सीसीएल कमांड क्षेत्रों में स्थित विभिन्‍न स्‍कूलों के बच्‍चों ने भाग लिया.

बच्‍चों में स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए उन्‍हें स्वच्छ भारत के उद्देश्य को प्राप्त करने में भारतीय नागरिक की भूमिका विषय पर निबंध एवं पेंटिंग से अपने विचार एवं रचनात्‍मकता को व्‍यक्‍त करने के लिए दिया गया था.

बच्‍चों ने बहुत ही सुन्‍दर लेख एवं चित्र के माध्‍यम से अपनी परिकल्‍पना, सुझाव व विचारों को कागज पर उतारा. भारत सरकार की मुहिम स्‍वच्‍छता ही सेवा के अंतर्गत सीएमडी पी.एम. प्रसाद के मार्ग निर्देशन में स्‍वच्‍छता माह में कर्मियों सहित आमजन को स्‍वच्‍छता हेतु प्रेरित करने के लिए विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक कल, बेरमो सीट के उम्मीदवार की तस्वीर होगी साफ

सीएमडी पीएम प्रसाद ने स्‍वयं स्‍वच्‍छता का ई-शपथ लेकर सीसीएल में स्‍वच्‍छता माह का शुभारंभ किया. स्‍वच्‍छता ई-प्रतिज्ञा मंच के माध्‍यम से कर्मी सीसीएल वेबसाइट से ऑनलाइन स्‍वच्‍छता की शपथ ले रहे हैं.

सीसीएल प्रबंधन द्वारा माहेश्‍वरी गर्ल्‍स हाई स्‍कूल अशोक नगर, रांची को 10 कम्‍प्‍यूटर उपलब्‍ध कराए गए. साथ ही स्‍कूल की छात्राओं के लिए सीसीएल जल्‍द ही 05 स्मार्ट बोर्डस स्‍कूल प्रबंधन को प्रदान किया जाएगा. स्‍वच्‍छता कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक (सीएसआर) ए.के. सिंह, मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक) के.ए. सुन्‍दर, मुख्‍य प्रबंधक (सीएसआर) एस.एस. लाल, गौरव तिवारी, निकिता भदानी, श्‍वेता हांसदा, मार्यो एक्‍का, प्रवीण एवं अन्‍य के सहयोग से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details