रांचीःराजधानी रांची में कोरोना का खौफ बढ़ रहा है. नागरिकों में भारी दहशत है. खासकर रांची की हिंदपीढ़ी इलाका काफी सुर्खियों में है. कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हिंदपीढ़ी इलाके में विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास के बाद विशेष सुरक्षा और संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को पूरा करते हुए पीपीई किट से लैस होकर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है, लेकिन शहर के अन्य वार्डों में मेडिकल गाइडलाइन को दरकिनार कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है, जो कोरोना संक्रमण के फैलाव के लिए घातक साबित हो सकता है.
दरअसल हिंदपीढ़ी क्षेत्र में ही मेडिकल गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है लेकिन सीमित संसाधनों की वजह से निगम के सफाई कर्मियों द्वारा अन्य वार्डों में इस गाइड लाइन को पूरा नहीं किया जा पा रहा है.
मजबूरन सफाईकर्मी बिना पीपीई किट के अन्य वार्डों में काम कर रहे हैं. ऐसे में एक वार्ड से दूसरे वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम करने जा रहे सफाई कर्मियों को तो खतरा बना हुआ है. साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने का भी खतरा बना हुआ है. हालांकि नगर निगम की ओर से लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.