छपरा: झारखंड हाईकोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत मंजूर होने के बाद राजद कार्यकर्ता और समर्थकों में खुशी की लहर है. सजायाफ्ता लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से दुमका ट्रेजरी केस में जमानत मिलने के बाद राजद कार्यकर्ता खुशी में मिठाई बांट रहे हैं. तो वहीं, लालू यादव की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बालू पर राजद सुप्रीमो की प्रतिमा उकेरी.
यह भी पढ़ें:रांची के 22 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई NDA की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
घाघरा नदी किनारे बनाई लालू यादव की कलाकृति
अशोक एक मशहूर सैंड आर्टिस्ट है जो अपने कला को घाघरा नदी के किनारे बालू पर अपने हाथों की जादू का कमाल दिखाते हैं और बालू पर ही आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने घाघरा नदी के तट पर राजद सुप्रीमो की कलाकृति बनायी. उन्होंने लालू यादव और राजद को बधाई देते हुए लिखा, 'न्याय जिंदा है'.
बता दें कि सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार को बिहार का सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. वे बालू कलाकृति बनाने के लिए मशहूर हैं. इसके साथ ही अशोक कुमार एक कुशल गोताखोर हैं और बीच घाघरा नदी के गहरे पानी में सबसे बड़ा तिरंगा लहराने का कारनामा भी इन्होंने किया है.
यह भी पढ़ें: RJD को सुनिश्चित करना चाहिए कि पार्टी प्रमुख की रिहाई कानून-व्यवस्था की समस्या न बने: सुशील कुमार मोदी