झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिल्पी का 'काला सूट सलवरवा' रिलीज होते ही मचा रहा धमाल, मिले डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज - Bhojpuri Actress Megha

समर सिंह और शिल्पी राज का एक गाना यू ट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है. इसे 24 घंटे में डेढ़ मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, गाने के एक्टर समर सिंह की को-एक्ट्रेस मेघा (Bhojpuri Actress Megha) के काले सूट में बवाल मचा रही हैं.

Samar Singh and Shilpi Raj Song
http://10.10.50.75:6060///finalout2/bihar-nle/finalout/04-November-2022/16829411_pic.JPG

By

Published : Nov 4, 2022, 6:58 PM IST

पटनाःभोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने सुरीली और बोल्ड आवाज के लिए मशहूर शिल्पी राज (bhojpuri singer Shilpi Raj song) एक और गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. सारेगामा हम भोजपुरी म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ उनका शानदार गाना 'काला सूट सलवरवा' वायरल (kala suit salwarwa viral) हो गया है. इसे महज 24 घंटे में डेढ़ मिलियन से भी अधिक लोगों ने देखा है. ये गानासमर सिंह(bhojpuri actor Samar Singh) और भोजपुरी एक्ट्रेस मेघा पर फिल्माया गया है. गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. जिसमें समर की को-एक्ट्रेस मेघा के काले सूट पर बवाल मचा हुआ है. इसमें दोनों कलाकारों की कैमिस्ट्री कमाल की है.

ये भी पढ़ेंःसबा खान के कातिलाना अंदाज पर उड़े फैंस के होश, शिल्पी के ‘रे पगला’ सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

लोग चाव से सुन रहे हैं गानेः सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी ने हमेशा भारतीय संगीत को समृद्धि देने की कोशिश की है. गाना 'काला सूट सलवरवा' को लोग पसंद कर रहे हैं, या जितने भी गाने हमने रिलीज किए लोग उसे बड़े चाव से सुन रहे हैं. जो हम और अच्छे गाने बनाने को प्रेरित करता है और हम आगे भी ऑडियंस की पसंद का ख्याल रखते हुए अच्छे गाने लेकर आते रहेंगे.

"जब भोजपुरी गानों पर सवाल खड़े किए जाते थे जब यह इंडस्ट्री में स्टीरियो टाइप गानों से अलग नहीं निकल पा रहा था. तब हमने भोजपुरी के समृद्ध इतिहास और इसके सम्मान के लिए नए सिरे से विविधता वाले गाने लाने का फैसला किया, उसी क्रम में यह गाना भी है, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं. हम गानों की गुणवत्ता और प्रतिभा से बिना किसी समझौते के सभी कलाकारों को मौका दे रहे हैं. ताकि एक अच्छे गानों का कारवां बन सके"- बद्रीनाथ झा, बिजनेस हेड, हम भोजपुरी

गाने को बार-बार सुन रहे हैं लोगःआपको बता दें कि गाना 'काला सूट सलवरवा' का लिरिक्स इमरान ने लिखा है. जबकि इसका म्यूजिक एडीआर आनंद का है. कोरियोग्राफर बॉबी जकशन हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी प्रिंस सिंह जानू और पिंटू वर्मा हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुका सारेगामा हम भोजपुरी म्यूजिक चैनल से रिलीज हुआ एक और शानदार गाना 'काला सूट सलवरवा' रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. इसे लोग बार-बार सुन रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details