झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच के टिकटों की बिक्री शुरू, कोरोना को लेकर लापरवाह दिखे खेल प्रेमी - रांची न्यूज

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(JSCA International Cricket Stadium in Ranchi) में 19 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच खेला जाएगा. इस मैच के टिकटों की आज (19 नवंबर) से शुरू हो गई है. टिकट बिक्री के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

sale-of-tickets-for-india-new-zealand-t-20-match-start-in-ranchi
भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच के टिकटों की बिक्री शुरू

By

Published : Nov 15, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 2:27 PM IST

रांचीः जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(JSCA International Cricket Stadium in Ranchi) में 19 नवंबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड T-20 क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज (15 नवंबर ) से शुरू हो गई. टिकट की बिक्री शुरू होते ही भारी संख्या में खेल प्रेमी काउंटर पर पहुंचकर टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगे लग गए. इस दौरान लोगों में कोरोना को लेकर कोई खौफ नहीं दिखा. लोग खुले आम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते रहे. हालांकि, जेएससीए प्रबंधन की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसके बावजूद टिकट बिक्री के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःभारत-न्यूजीलैंड T20 क्रिकेट मैच में बारिश बन सकती है विलन, चक्रवात से बारिश की आशंका



19 नवंबर को होगी मैच

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2 वर्ष बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. इसको लेकर जेएससीए की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, इस मैच के टिकटों की बिक्री के लिए 15, 16 और 17 नवंबर की तिथि निर्धारित किया गया है. स्टेडियम की क्षमता का 50 फीसदी दर्शकों को ही मैच देखने की अनुमति दी गई है. राज्य सरकार ने इसको लेकर जेएससीए प्रबंधन को कोरोना गाइडलाइन को पालन कराने को लेकर हिदायत दी है.

देखें पूरी खबर

दो शिफ्ट में टिकटों की बिक्री

आज से जेएससीए के काउंटरों पर टिकटों की बिक्री दो शिफ्टों में होगी. पहला शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे और दूसरा शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है. इसके साथ ही एक व्यक्ति अधिकतम तीन टिकट ही खरीद सकेंगे.

Last Updated : Nov 15, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details