रांचीः झारखंड में ईद को लेकर काफी चहलपहल देखी जा रही है. राजधानी रांची में ईद की नमाज अता करने के लिए लोग विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में जमा हो रहे हैं. रांची के एकरा मस्जिद से लेकर ईदगाहों में इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Eid Special: जानिए ईद पर कितनी तरह की बनती हैं सेवइयां और कौन सी सेवई लोगों को आ रही पसंद
बिना टोपी के ईद के मौके पर नमाज अता नहीं की जाती है. नमाज के दौरान टोपी का अलग महत्व रहता है. इसीलिए नमाज पढ़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति अपने सिर को ढकने के लिए टोपी का उपयोग करते हैं. नमाज पढ़ने के लिए ईद में टोपी की खूब खरीदारी हो रही है. इस बार राजधानी के बाजार में ओवैसी टोपी की डिमांड काफी है. इसके अलावा जड़ी और डिजाइनर टोपी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ईद को लेकर बाजार में जश्न का माहौल है.
ईद के मौके पर टोपी की बढ़ती मांग को देखते हुए कारोबारियों ने भी टोपी का खूब बाजार सजाया है. खासकर तुर्की, बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, ओमानी, अफगानिस्तानी, ओवैसी और फैंसी टोपी बाजार में खूब बिक रही है. टोपी का कारोबार करने वाले लोगों ने बताया कि जो भी रोजेदार आ रहे हैं उनके लिए उनकी मांग के हिसाब से टोपी मुहैया कराई जा रही है. कारोबारियों की मानें तो इस वर्ष सबसे ज्यादा ओवैसी टोपी की मांग है.
रांची के एकरा मस्जिद के पास टोपी की बड़ी दुकान पर जब ईटीपी भारत की टीम पहुंची तो वहां पर टोपी खरीदने के लिए रोजेदारों की भीड़ नजर आई. रोजेदारों में शामिल बच्चे, बूढ़े, युवा सभी अपनी अपनी पसंद की टोपी दुकानों में खरीदते नजर आए. कारोबारियों ने बताया कि इस वर्ष टोपी का व्यापार अच्छा हो रहा है, बाजार में 250 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की टोपी बिक रही है. टोपी का दुकान चला रहे दुकानदार ने बताया कि मध्यमवर्ग परिवार के लिए इस वर्ष मौलाना साहब टोपी के साथ ओमानी टोपी की भी खूब मांग है. इसकी कीमत 250 से 350 रुपये तक है.
राजधानी के बाजार में मिस्र की टोपी की भी खूब मांग देखने को मिल रही है. लेकिन इसकी कीमत 650 रुपये से 750 रुपये तक देखी जा रही है. वहीं ईद के बाजार में खूबसूरत पत्थरों से बने फैंसी टोपियों की मांग भी जोरों पर है. फैंसी टोपी की कीमत 1500 से 1600 रुपये तक की कीमत है. बुजुर्गों के बीच मौलाना साद टोपी की सबसे ज्यादा मांग है. वहीं युवाओं के बीच ओवैसी टोपी का क्रेज दिखाई दे रहा है. बच्चों के बीच भी एक खासा तरह की टोपी का क्रेज देखने को मिल रहा है.