झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान स्थगित, कागजात सत्यापित करने का निर्देश - रांची में नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान स्थगित

रांची में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने एक सूची जारी की है. जिसमें जुलाई महीने से वेतन स्थगित किए जाने वाले नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का नाम है.

कार्यालय
office

By

Published : Jul 28, 2020, 9:46 PM IST

रांची: जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा की ओर से जिले के सभी प्रधानाध्यापक प्रभारी, प्रधानाध्यापक, राजकीयकृत प्रोजेक्ट उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्राचार्य को नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध में अवगत कराया गया है. इसमें एक सूची जारी की गयी है. जिसमें जुलाई महीने से वेतन स्थगित किए जाने वाले नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का नाम है.

शिक्षकों की सूची जारी
शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा की ओर से कहा गया है कि विभिन्न राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित सैकड़ों शिक्षकों के वेतन को फिलहाल रोक दिया गया है. शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का पूरा सत्यापन नहीं होने के कारण जून महीने तक का ही वेतन ऐसे शिक्षकों को दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपने तमाम कागजात का सत्यापन करा लें. तब अगला वेतन भुगतान किया जाएगा. जुलाई महीने का वेतन फिलहाल रोका गया है. ऐसे सैकड़ों शिक्षकों का वेतन भुगतान स्थगित किया गया है. संबंधित कार्यालय से कोटि अनुसार शिक्षकों का जाति आवासीय प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही वेतन भुगतान की अनुमति दी जाएगी. प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे शिक्षकों की वेतन फिलहाल तैयार न किया जाए और न ही विभाग को इसके संबंध में भेजा जाए.

ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी

वेतन भुगतान वित्तीय वर्ष 2020 में किया जाएगा जारी

शिक्षा कार्यालय की ओर से तमाम शिक्षकों की सूची जिले के तमाम उच्च विद्यालयों को भेज दिया गया है. साथ ही कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया है कि प्रशिक्षित शिक्षकों का सभी शैक्षणिक, प्रशिक्षण जाति और आवासीय प्रमाण पत्र सत्यापित होकर प्राप्त होने के बाद उनका वेतन भुगतान वित्तीय वर्ष 2020 में जारी कर दिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details