झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक करोड़ तक की निविदा में स्थानीय विस्थापितों को मिले प्राथमिकता, सीएम ने SAIL से की मांग - झारखंड खबर

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी सेल को भी कोल इंडिया की तर्ज पर स्थानीय विस्थापितों को एक करोड़ रुपए तक की निविदा में प्राथमिकता देना चाहिए. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेल की चेयरमैन सोमा मंडल से इस बाबत मांग की है.

SAIL Chairman Soma Mandal meets Chief Minister Hemant Soren in Ranchi
SAIL Chairman Soma Mandal meets Chief Minister Hemant Soren in Ranchi

By

Published : Jan 27, 2022, 8:09 PM IST

रांची: आज सेल की चेयरमैन सोमा मंडल प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंची. इस दौरान राज्य के विकास में सेल की भूमिका को लेकर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और उद्योग निदेशक पूजा सिंघल मौजूद थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कांग्रेस को करूंगा और मजबूत, युवाओं से लेकर सीनियर नेताओं तक को दूंगा तरजीह: अविनाश पांडे

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेल की चेयरमैन सोमा मंडल से कहा कि उनकी सरकार बोकारो को एजुकेशन हब बनाना चाहती है. ऐसे में SAIL को पुराने स्कूल की आधारभूत संरचनाओं को राज्य सरकार को हस्तांतरित कर देना चाहिए. ताकि इस दिशा में सरकार आगे कदम बढ़ा सके. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरमैन सोमा मंडल ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की बात मुख्यमंत्री से कही है.

आपको बता दें कि कोविड-19 के दूसरे वेव के दौरान बोकारो स्टील प्लांट ने बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ऑक्सीजन मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाई थी. इसकी आपूर्ति सेल की पार्टनर कंपनी आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किया गया था. बोकारो स्टील प्लांट में इस्पात का उत्पादन होता है. यहां प्लांट स्थापित होने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला है. वहीं दूसरी तरफ विस्थापन भी यहां का एक गंभीर मुद्दा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details