रांचीः ईडी की दूसरी नोटिस पर साहिबगंज एसपी नौशाद आलम मंगलवार को रांची स्थित ईडी के जोनल ऑफिस पहुच गए हैं. ईडी के गवाहों को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी से पूछताछ की जा रही है. इससे पूर्व पहली नोटिस मिलने पर साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने ईडी को पत्र लिखकर समय की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें दूसरा नोटिस जारी करते हुए 28 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
10 बजे पहुंचे एसपीःसाहिबगंज एसपी नौशाद आलम मंगलवार की सुबह 10 बजे ही ईडी दफ्तर पहुंच गए. अंदर जाने के बाद उन्होंने बताया कि वह साहिबगंज एसपी हैं, जिसके बाद गेट पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें अंदर जाने दिया गया. साहिबगंज एसपी को मंगलवार की सुबह 10:30 बजे ईडी दफ्तर पहुंचने के लिए समन जारी किया गया था.
क्या है मामलाःसाहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मामले में गवाह को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी पूछताछ कर रही है. ईडी ने इससे पहले 22 नवंबर को एसपी से पूछताछ का पहला समन भेजा था, लेकिन तब पुलिस मुख्यालय से मंतव्य लेने की बात कह उन्होंने एजेंसी से वक्त की मांग की थी. जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें 28 नवंबर को ईडी दफ्तर में हाजिर होने ले लेकर दूसरा समन भेजा था.