झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'धोनी में अभी क्रिकेट बचा है', अंतिम निर्णय उनको करना हैः सबा करीम - सबा करीम ने कहा धोनी में क्रिकेट बचा है

बीसीसीआई के जीएम प्रशासन सबा करीम रांची के एक निजी स्कूल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी में काफी प्रतिभा है और उनमें क्रिकेट भी बचा है.

'धोनी में अभी क्रिकेट बचा है', अंतिम निर्णय उनको करना हैः सबा करीम
सबा करीम और धोनी

By

Published : Mar 7, 2020, 7:34 PM IST

रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और वर्तमान में बीसीसीआई के जीएम प्रशासन सबा करीम राजधानी रांची के एक निजी स्कूल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी में काफी प्रतिभा है और क्रिकेट भी बचा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण मामले में सचिव ने पेश किया जवाब, कहा- जल्द शुरू किया जाएगा काम

माही के भारतीय टीम में शामिल होने के सवाल पर सबा करीम ने कहा कि काफी कुछ उनके फॉर्म पर निर्भर करता है. इस दौरान सबा करीम ने क्रिकेट को लेकर और भी कई बातें कही है.

करियर फॉर्म पर ज्यादा निर्भर

गौरतलब है कि एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने कहा कि रांची के धुरंधर प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी में अभी भी क्रिकेट बचा है. आने वाले T20 वर्ल्ड कप में धोनी का चयन होता है कि नहीं यह उनके फॉर्म पर ज्यादा निर्भर करता है. साथ ही उनके भविष्य का फैसला वह खुद करेंगे. वह सुलझे हुए खिलाड़ी हैं. जैसे ही कोई महान क्रिकेटर का टीम से बाहर होने का समय आता है, कई खिलाड़ी इस दौरान टीम में शामिल होने को लेकर संघर्ष करते हैं. इसके लिए टीम मेंबर उनके बारे में क्या सोचते हैं. कप्तान का क्या रुख होता है और सिलेक्टर किस आधार पर उनका सिलेक्शन करते हैं. ऐसे और भी कई बातों पर ध्यान देकर ही किसी नए खिलाड़ी का चयन टीम में होता है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर ही नहीं बल्कि जिले सर पर भी ऑफिस खोलने की जरूरत है. जिससे कि हर क्षेत्र के युवाओं की पहचान हो सके.

बीसीसीआई अध्यक्ष खिलाड़ियों को समझते हैं

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के संबंध में उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाज बीसीसीआई का अध्यक्ष बना है. अपने सोच के अनुरूप वह काम करेंगे. वो खिलाड़ियों को समझते हैं. खिलाड़ियों की हर गतिविधि पर उनका नजर होता है. उनके साथ पूरी टीम और खिलाड़ी भी है .क्रिकेट से जुड़े और भी कई सवालों का जवाब इस दौरान सब्बा करीम ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details