रांचीः जिले में एक महिला की निर्ममता से हत्या कर दी गई है. वो पेशे से मजदूर थी. हत्या बेड़ो थाना क्षेत्र में की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःपश्चिमी सिंहभूम में जमीन विवाद में हत्या, पक्ष में फैसला ना होने पर युवक ने ली समझौता कराने वाले की जान
पत्थर से कूचकर हत्याः बता दें रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में एक महिला मजदूर की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. बेड़ो बाजार टांड़ के पास की गली में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. महिला मजदूूर का नाम पूनम उरांव है, उसकी उम्र तीस साल थी. पूनम मूल रूप से बेड़ो के बिनय बगीचा की रहने वाली थी. फिलहाल विद्युत सबस्टेशन के नीचे किराए के मकान में रहती थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को जब्त कर थाना ले गई.
जमीन मुआवजे के विवाद में हत्या की आशंकाःमृतका पूनम उरांव की मां सोमरी उरांव और बहन अंगनी उरांव ने पुलिस के समक्ष कहा कि उसकी बेटी पूनम उरांव और बेटे के बीच जमीन के मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा था. बेड़ो बाइपास सड़क में जा रही जमीन के मुआवजे को लेकर यह विवाद है. जिसमें उसकी बेटी को डिग्री मिली थी.
पुलिस कर रही जांचःघटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है. थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम ने बताया कि घटना को लेकर सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है. रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. जो लोग दोषी होंगे उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.