रांची:आईसीएसई(ICSE) बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आईसीएसई बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में झारखंड के कई छात्रों ने बाजी मारी है. 99.8% अंक प्राप्त कर जमशेदपुर के रहने वाले रूशील कुमार झारखंड टॉपर बने हैं.
यह भी पढ़ें:Jharkhand News: आईपीएस प्रशांत सिंह बने झारखंड राज्य आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष, अनूप बिरथरे सचिव
आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष झारखंड के सभी आईसीएसई बोर्ड स्कूल से हजारों छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 90% से ज्यादा छात्रों ने सफलता पाई है. पूरे देश में झारखंड का स्थान काफी अच्छा रहा है. झारखंड से 99 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले कई छात्र हैं. आईसीएसई बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक 99.8 प्रतिशत दिए गए हैं. यह अंक पाने वालों में झारखंड राज्य के जमशेदपुर जिले में रहने वाले रूशील कुमार का नाम भी शामिल है.
रूशील कुमार के बराबर अंक लाने वाले देश में मात्र 9 छात्र: रूशील के पिता राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं. वहीं उनकी मां सुमन देवी घर संभालती हैं. रूशील कुमार के बराबर अंक लाने वाले देश में मात्र 9 छात्र हैं. रुशील कुमार ने अपनी पढ़ाई जमशेदपुर के हिल टॉप स्कूल से पूरी की है. वे भविष्य में इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि वो इंजीनियरिंग के साथ साथ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की भी तयारी करेंगे.
क्रिश वत्सल बने झारखंड के सेकेंड टॉपर: गौरतलब है रूशील कुमार ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे देश में झारखंड का नाम रोशन किया है. रूशील के माता-पिता को परिवार वालों के साथ साथ समाज के विभिन्न लोगों से बधाईयों मिल रही है. वहीं रूशील कुमार के बाद 99.40 प्रतिशत के साथ क्रिश वत्सल झारखंड के सेकेंड टॉपर बने हैं. क्रिश वत्सल सेंट थॉमस स्कूल के छात्र हैं.