रांचीःराजधानी के पुलिस लाइन में तकरीबन दो माह से पुलिसकर्मियों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण कार्य चल रहा है. इस बीच ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने टीकाकरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान बताया कि अब तक दो हजार पुलिसकर्मी टीके की दूसरी डोज ले चुके हैं.
रांचीः ग्रामीण एसपी ने लिया कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का जायजा, अब तक 2000 कर्मचारी ले चुके हैं दूसरी डोज - रांची पुलिस लाइन
रांची पुलिस लाइन में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्य का ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 3700 कर्मचारी वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें-बंद पत्थर खदान का पानी दूर करेगा पेयजय संकट, किसानों को मिलेगी राहत
राजधानी रांची में पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी हैं. इनके लिए पुलिस लाइन में कोविड 19 टीकाकरण कार्य चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में रांची के पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन सेंटर का ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीण एसपी ने बताया कि वैक्सीनेशन का काम सामान्य ढंग से चल रहा है. अभी तक करीब 3700 कर्मचारी पहली डोज ले चुके हैं, वहीं 2000 पुलिसकर्मी दूसरी डोज ले चुके हैं. आलम ने कहा कि कभी-कभार वैक्सीन कम उपलब्ध होने से दिक्कत आ रही है. इसके अलावा ऐसी समस्या आती है कि कोविशील्ड की डोज लेने कर्मचारी आया तो उस वक्त कोवैक्सीन की डोज दी जा रही हो. इससे उसे लौटना पड़ता है. वहीं वैक्सीनेशन का कार्य थोड़ा धीमा चल रहा है. जिसमें तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बात की है.