रांची:ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सह प्रभारी यातायात पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने शहर के सभी यातायात थानेदार, पुलिस जवानों और उपाधीक्षकों के साथ बैठक की (Ranchi Rural SP meeting with Traffic Police). सभी को शहर के विभिन्न चौक चौराहों में यातायात जाम मुक्त सहित नियम पालन कराने का सख्त दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर डीएसपी लेवल के अधिकारी सहित कई यातायात थाना प्रभारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:रांची में स्मार्ट पुलिसिंग के प्रयास विफल, पुलिस सहायता केंद्रों में लटके हैं ताले
आवेदन देने पर मिलेगी छुट्टी:साथ ही सभी जवानों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि वे निर्भीक होकर काम करें. किसी तरह की काम में कोताही ना बरतें. जहां तक छुट्टी लेने की बात है तो एक आवेदन थानेदार को दें तुरंत छुट्टी मिलेगी. बहुत ज्यादा किसी तरह की परेशानी है, तो डीएसपी को भी आवेदन देकर छुट्टी ले सकते हैं. साथ ही अब किसी भी यातायात पुलिस जवान को एक ही चौक पर लंबे समय तक रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी का समय-समय पर परिवर्तन किया जाएगा.
वाहन चालकों को प्यार से समझाएं:सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी वाहन चालक, फुटपाथ दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे, सभी को प्यार से समझाएंगे ताकि लोग आपकी बातों को समझे और यातायात नियम का पालन करें. आगे कहा कि सभी चौक चौराहों में ऐसे लोग जो यातायात नियम का उल्लंघन कर रहे हैं, रेड लाइट जंप कर रहे हैं, बेतरतीब तरीके से अपने वाहन को पार्किंग किए हुए हैं, बेतरतीब तरीके से ऑटो स्टैंड में ऑटो लगाकर जाम की समस्या पैदा कर रहे हैं, इन तमाम लोगों पर नजर रखें. जहां तक संभव हो सके, उसे एक बार समझाने का प्रयास करें और फिर नहीं माने तो उसका तुरंत ऑन द स्पॉट जुर्माना करें.
साथ ही फुटपाथ दुकानदारों को पहले भी समझाया गया है और बता दिया गया है कि वह अपने दायरे में रहकर ही अपनी दुकान लगाएं, इसके बाद भी यदि कोई फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान बेतरतीब तरीके से लगाता है, तो उस पर नजर रखें और जुर्माना लगाएं.
एसपी ने दिए निर्देश:नौशाद आलम ने बताया कि कचहरी चौक, लालपुर, कांटा टोली, चर्च रोड, बहु बाजार, मिशन चौक और खासकर शहीद अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर सुजाता चौक तक किसी भी तरह का वाहन सड़क के किनारे खड़ा नजर ना आए, जिसकी भी वाहन है वह मॉल के पार्किंग में खड़ी करें. फुटपाथ दुकान भी इस रूट पर कहीं भी बेतरतीब तरीके से नजर नहीं आना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो हरमू रोड, रातू रोड, किशोरी यादव चौक की तरफ का जिम्मा संभाल रहे हैं. वह लोग भी इस बात को गौर करेंगे और पूरी ईमानदारी के साथ शहर को जाम मुक्त बनाएंगे.