झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल से गुहार लगाने पहुंचे रुपेश पांडेय के परिजन, सीबीआई जांच की मांग

राज्यपाल से गुहार लगाने रुपेश पांडेय के परिजन राजभवन पहुंचे. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है. हजारीबाग के पूर्व सांसद सह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर यदुनाथ पांडेय भी मौजूद रहे.

Rupesh Pandey family member reached to plead with governor in Ranchi
Rupesh Pandey family member reached to plead with governor in Ranchi

By

Published : Feb 24, 2022, 11:04 PM IST

रांचीः रुपेश पांडेय हत्या मामले में हजारीबाग के पूर्व सांसद सह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर यदुनाथ पांडेय के साथ पीड़ित परिवार के लोगों ने गुरुवार को राज्यपाल रमेश बैस से मिला. हजारीबाग के पूर्व सांसद सह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर यदुनाथ पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को भाजपा का एक शिष्टमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला. राजभवन में गुहार लगाने पहुंचे भाजपा शिष्टमंडल के साथ रांची महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता, मृतक रूपेश पांडे के पिता सिकंदर पांडे, झारखंडी पांडे, अनिल पांडे, राजु रंजन तिवारी, दिलीप सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, अजय कुमार पांडे, ललन सिंह लोग शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- रूपेश के परिजनों से मिले एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो, बच्चे को इंसाफ दिलाना उद्देश्य- प्रियंक

राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर भाजपा नेताओं ने सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान रुपेश पांडे की हुई हत्या की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया गया. हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान रूपेश कुमार पांडे नामक युवक की हत्या के बाद यह मामला राजनीतिक रंग ले लिया है. लोग लगातार रूपेश पांडे के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं एबीवीपी द्वारा लगातार इस मुद्दे को लेकर झारखंड के कई जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है. भाजपा ने पिछले दिनों राज्यभर में मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया था वहीं कई राजनीतिक - सामाजिक संगठन के लोग शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी पूरे काफिले के साथ रूपेश कुमार पांडे के घर पहुंचे थे हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को प्रशासन द्वारा रुपेश के घर जाने से रोक दिया गया था.


सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हजारीबाग जिले के बरही लखना दुलमहा में दो समुदाय से जुड़े युवकों के बीच झड़प हुईं थी जिसमें युवक रूपेश पांडेय (18 वर्ष) की पिटाई से मौत हो गई थी. इसके बाद हालात बिगड़ने लगे, जिसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से एहतियात के तौर पर चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था, जिससे किसी तरह की कोई अफवाह ना फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details