रांचीः कोरोना काल मेंमुश्किल हालात से निपटने के लिए समाज में कई ऐसी महिला योद्धा हैं जो घरों से बाहर निकलकर लोगों की मदद कर रहीं हैं. रांची की अधिवक्ता रूना मिश्रा शुक्ला इनमें से एक है. रूना इन दिनों स्वयं खाना बनाने से लेकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का भी काम कर रहीं हैं. उनके इस सेवा भाव से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
रियल हीरोः जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहीं रूना शुक्ला, बढ़ रहे हैं मदद के हाथ - अधिवक्ता रूना मिश्रा शुक्ला कर रही खाने का वितरण
कोरोना संक्रमण के कारण समाज के सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. ऐसे में कई हाथ मदद के लिए आगे आ रहे हैं. रांची की अधिवक्ता रूना मिश्रा शुक्ला भी इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए आगे आईं हैं. वे जरूरतमंद तक खाना पहुंचा रहीं है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के बीच मानवता की मिसाल, मरीजों को मुफ्त भोजन खिला रहा इंडिया यंग फाउंडेशन
सामान्य दिनों में कोर्ट में काम करने वाली रांची की अधिवक्ता रूना मिश्रा शुक्ला इन दिनों सुबह से शाम तक सेवा कार्य में लगी रहती हैं. वह कहती हैं कि लॉकडाउन के कारण सड़क किनारे, अस्पतालों के आसपास और धार्मिक स्थलों के समीप रहने वाले आश्रितों के सामने खाने की समस्या आ खड़ी हुई है. इसे देखते हुए वे घर से खाना बनाकर भूखे लोगों को भोजन करा रही हैं.
कोई न भूखा सोए यह उद्देश्य
संकट की इस घड़ी में रूना मिश्रा शुक्ला तो अपने स्तर से लोगों तक मदद पहुंचा ही रही हैं. वह सभ्य समाज से एक कदम आगे बढ़ाने की अपील कर रही हैं. वह कहती है कि सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए हर किसी को अपने स्तर से मदद करनी चाहिए, ताकि कोई इस विकट परिस्थिति में भूखा न सोए.
उठ रहे मदद के हाथ
कोरोना ने समाज के हर वर्ग के सामने समस्या खड़ी कर दी है. चाहे वह कोरोना से संक्रमित हो या फिर लॉकडाउन से जिनकी रोजी रोटी छिन गई हो. ऐसे में सहायता के लिए उठे हर हाथ से किसी न किसी को मदद जरूर मिलती है.