झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

23 फरवरी को दौड़ेगी रांची, फिट इंडिया के तहत RAN-O-THON में शामिल होंगे CM

फिट इंडिया कार्यक्रम' के तहत राजधानी रांची में राज्य सरकार के खेल विभाग और खेलकूद युवा निदेशालय के साथ-साथ झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 23 फरवरी को रन-ओ-थॉन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.

By

Published : Feb 17, 2020, 6:30 PM IST

Run-o-thon organized on 23 February in Rachi
दौड़ेगी रांची

रांची:रेस वाकिंग चैंपियनशिप के बाद अब राजधानी में खेल विभाग की ओर से आगामी 23 फरवरी को रन-ओ-थॉन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के लिए 13 फरवरी से ही सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर

'फिट इंडिया कार्यक्रम' के तहत राजधानी रांची में राज्य सरकार के खेल विभाग और खेलकूद युवा निदेशालय के साथ-साथ झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 23 फरवरी को रन-ओ-थॉन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.

5 श्रेणियों में आयोजित होंगी प्रतियोगिता

21 किलोमीटर श्रेणी में भारतीय महिला और पुरुषों के लिए प्रथम पुरस्कार 1 लाख 50 हजार रुपए रखा गया है. द्वितीय पुरस्कार 75 हजार, तृतीय पुरस्कार 51 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 31 हजार और पंचम पुरस्कार 21 हजार रखे गए हैं. वहीं, 10 किलोमीटर श्रेणी भारतीय महिला और पुरुषों के लिए प्रथम पुरस्कार 75 हजार पुरस्कार 51 हजार तृतीय पुरस्कार 21 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार, पंचम पुरस्कार 5 हजार निर्धारित किया गया है. जबकि 10 किलोमीटर श्रेणी 14 वर्ष के नीचे भारतीय बालक और बालिकाओं के लिए है. इसमें प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 500, तृतीय पुरस्कार 5 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 3 हजार और पंचम पुरस्कार 2 हजार है. इसके अलावा 21 किलोमीटर श्रेणी गैर भारतीय महिला और पुरुषों के लिए है. जिसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रखे गए हैं. इसके अलावा 10 किलोमीटर श्रेणी 55 वर्ष के ऊपर भारतीय महिला और पुरुषों के लिए है. इसमें प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार और तृतीय पुरस्कार 10 हजार निर्धारित किए गए हैं. 23 फरवरी को सुबह 5:30 बजे बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से रन-वो-थॉन का आयोजन किया जाएगा.

और पढ़ें- बाबूलाल की हुई घर वापसी, JVM का बीजेपी में हुआ विलय

इस प्रकार है रूट चार्ट

5 किलोमीटर की दौड़ मोरहाबादी मैदान से एसएसपी आवास होते हुए प्रेमसंस चौक, फिर वापस महात्मा गांधी स्टेच्यू तक होगी. 10 किलोमीटर की दौड़, मोरहाबादी मैदान के महात्मा गांधी स्टैच्यू के पास से एसएसपी आवास होते हुए चांदनी चौक कांके तक फिर वापस महात्मा गांधी स्टैच्यू मोरहाबादी तक किया जाएगा. 21 किलोमीटर की दौड़ के लिए मोरहाबादी मैदान के गांधी स्टैच्यू, उसके पास से एसएसपी आवास होते हुए चांदनी चौक कांके, फिर लॉ कॉलेज कांके तक, फिर वापस महात्मा गांधी स्टैच्यू मोरहाबादी तक रुट चार्ट तय किया गया है. तमाम प्रतियोगिताओं का समापन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया जाएगा. समापन के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई गणमान्य और खेल विभाग के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details