झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Run for Unity 2022: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, झारखंड में रन फॉर यूनिटी का आयोजन - Jharkhand latest news

हर साल रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित होती है. पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इस वर्ष भी देशभर में रन फॉर यूनिटी के साथ-साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. झारखंड में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है.

Run for Unity in Jharkhand on birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel
रांची

By

Published : Oct 31, 2022, 8:38 AM IST

रांचीः सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है. इसको लेकर झारखंड में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है. झारखंड में इसको लेकर काफी तैयारी की गई है. इसके साथ ही राजधानी रांची में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

राष्ट्रीय एकता दिवसः 31 अक्टूबर को हर साल रन फॉर यूनिटी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित किया जाता है. पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. भारत के गुजरात में नर्मदा जिला में नर्मदा नदी के तट पर भारतीय राजनेता और स्वतंत्रता कार्यकर्ता सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्टैच्यू बनाया गया है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अभी के समय में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. सरदार पटेल को भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि भारत में चल रही अलग अलग रियासतों को एक राष्ट्र में मिलाने में उनकी अहम भूमिका रही थी. उनकी मजबूत राय, महिला सशक्तिकरण के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और भारत के निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए रखा गया. इसलिए, उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details