रांची: असामाजिक तत्वों ने कोरोना की तीसरी लहर का हवाला देते हुए सोशल मीडिया के जरिए झारखंड में लॉकडाउन की अफवाह उड़ाई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के @HemantSorenJMM ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट निकाल कर सोशल मीडिया पर फेक मैसेज ट्रेंड कराया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही झारखंड का आईटी सेल सक्रिय हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ट्वीट कर ऐसी हरकत करने वाले के खिलाफ FIR कर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें-केंद्र के सामने सीएम हेमंत की शर्त, नए कोल ब्लॉक में 75% होगी झारखंड की हिस्सेदारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के टि्वटर अकाउंट @HemantSorenJMM के स्क्रीन शॉट को MORPHED कर पेशेवर अंदाज में 6 दिसंबर से झारखंड में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. सोशल मीडिया पर इस स्क्रीन शॉट के ट्रोल होते ही इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या वाकई झारखंड में परसों से लॉकडाउन लगने जा रहा है. इसकी भनक लगते ही झारखंड आईटी सेल सक्रिय हो गया. इस फेक मैसेज को काउंटर करते हुए सीएम के टि्वटर हैंडल से इसका खंडन किया गया.