रांची: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की घोषणा भले ही अभी नहीं हुआ हो, लेकिन इसको लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता समाप्त होने के बाद रामगढ़ सीट पर विधानसभा उपचुनाव कराने की तैयारी में चुनाव आयोग है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा हो जाएगी. यह उपचुनाव राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. एक तरफ जहां सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के लिए यह चुनाव लिटमस टेस्ट जैसा होगा. वहीं विपक्ष के लिए भी राजनीतिक परीक्षा की घड़ी होगी.
Ramgarh Assembly By-Election: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष की घेराबंदी के बीच क्या सीट बचा पायेगी कांग्रेस, जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट - झारखंड न्यूज
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष जीत के प्रति आश्वस्त है तो विपक्ष इस चुनाव के बहाने अपना जनाधार आकना चाहती है. हालांकि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों उपचुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है. क्या है यूपीए और एनडीए की तैयारी और किस तरफ से कौन संभावित प्रत्याशी होगा मैदान में जानने लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
उपचुनाव के बहाने सत्ता पक्ष और विपक्ष होगा आमने-सामनेःरामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के बहाने सत्तापक्ष और विपक्ष एक बार फिर आमने सामने होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्तारूढ़ यूपीए की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है. वहीं एनडीए की ओर से आजसू से प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़ा करने की बात कही जा रही है. 2019 की गलतियों से सीख लेते हुए भाजपा और आजसू संयुक्त रूप से रामगढ़ उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है.
जीत के प्रति आश्वस्त है यूपीएः इस संबंध में भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा के अनुसार जो भी निर्णय होगा वो केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए राज्य सरकार के तीन वर्षों के कामकाज की विफलता को लेकर जनता के बीच जाएगा. गौरतलब है कि अब तक हुए चार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को सफलता नहीं मिली है. इधर, अब तक हुए विधानसभा उपचुनाव में लगातार मिल रही सफलता से फीलगुड में रह रहे सत्तारूढ़ दल कांग्रेस रामगढ़ में जीत के प्रति आश्वस्त दिख रही है. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता और सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि जनता के बीच जो काम किए गए हैं, उसका जवाब जनता देगी.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी पूरीः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है. पिछले दिनों राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रामगढ़ में जिला प्रशासन के साथ बैठक कर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था. जानकारी के मुताबिक रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के द्वारा 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र में 62 और ग्रामीण क्षेत्र में 343 मतदान केंद्र शामिल हैं. महिलाओं की संख्या की बात करें तो नए वोटर लिस्ट जारी होने के बाद रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3,34,167 मतदाता हैं. जिसमें 1,72,923 पुरुष और 1,61,244 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग की तैयारियों से संभावना यह लग रहा है कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए जल्द ही बिगुल बजने वाला है.