रांची:हेमंत सरकार का प्रथम अनुपूरक बजट मुख्य विपक्षी दल भाजपा की गैर मौजूदगी में ध्वनि मत से पारित हो गया. अनुपूरक बजट पर भाकपा माले विधायक विनोद सिंह के कटौती प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी बात रखी, लेकिन जब सरकार का जवाब पेश करने के लिए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव खड़े हुए तो भाजपा ने वॉकआउट कर दिया. इससे पहले दिनभर सदन में हंगामा होता रहा.
लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर वेल में बीजेपी विधायक
झारखंड विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल के खिलाफ भाजपा के विधायक वेल में आ गए और कैबिनेट से मिली मंजूरी को निरस्त करने की मांग करने लगे. विपक्ष ने सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज और उनकी मांगों को भी अनसुना करने का आरोप लगाया. स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष भी रखा. उन्होंने कहा कि बिल की खामियों को देखते हुए ही इसे सदन पटल पर नहीं रखा गया. उन्होंने माना कि गलती से यह बिल कैबिनेट से पास हो गया था.
सहायक पुलिसकर्मियों पर मंत्री ने रखा पक्ष
सहायक पुलिसकर्मियों के मसले पर आलमगीर आलम ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की ओर से निकाली गई अधिसूचना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार उनके हित में सोच रही है, जहां तक लाठीचार्ज का मामला है तो यह सब उनके आंदोलन के गलत तरीके की वजह से हुआ और कहीं ना कहीं इस मसले को हवा दी जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री ने भी पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मंत्री को भी वार्ता के लिए भेजा गया था, लेकिन बात बनते बनते बिगड़ती रही, इस सब के पीछे साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले के एसएसपी भी संक्रमित हो गए हैं जो बार-बार सहायक पुलिसकर्मियों से बातचीत के लिए उनके संपर्क में आ रहे थे, लेकिन भाजपा विधायक बार-बार वेल में आकर हंगामा करते रहे इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही.
इसे भी पढे़ं:- सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन में फूट, 3 जिलों के सहायक पुलिसकर्मी घर रवाना