रांचीःडोरंडा थाना (Doranda police station of Ranchi) क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी अल्ताफ की हत्या के मुख्य आरोपी अली खान, मो. शकील, पार्षद पति मो. रिजवान और उसकी पत्नी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अल्ताफ के परिजन डोरंडा थाना पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान अल्ताफ के परिजन और पड़ोसियों ने जमकर थाना परिसर में हंगामा भी किया.
यह भी पढ़ेंः12 अपराधियों ने मिलकर की थी जमीन कारोबारी अल्ताफ की हत्या, 10 अपराधी गिरफ्तार
हंगामा कर रहे परिजनों ने बताया कि अल्ताफ की हत्या अपराधियों ने डेढ़ माह पहले की थी. इस हत्याकांड में नामजद अभियुक्त हैं, जिसपर प्राथमिकी दर्ज की गई है. लेकिन, पुलिस ने आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के मुख्य आरोपियों के साथ सांठगांठ है. इसलिए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.