रांची: जिले के नव चयनित उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, लेकिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने में विभाग देर कर रहा है. इससे खफा होकर जिले के तमाम नव चयनित शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग की.
बता दें कि संथाल परगना प्रमंडल के पांचों जिलों सहित अन्य जिलों में भी नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है, लेकिन रांची जिला के चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं दिया गया है. इसी से खफा होकर जिले के नव चयनित शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और विभाग पर कई गंभीर आरोप भी लगाये.