झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची एयरपोर्ट पर धुंध होने से कई विमान हुए रद्द, यात्रियों में आक्रोश - लैंडिंग में देरी

शनिवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो के कई विमान लेट रहे. दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और पटना के विमानों को डायवर्ट किया गया, जिससे विमानों की लैंडिंग लेट हुई. इस बाबत इंडिगो के कर्मचारियों ने भी कोई जवाब देने से इंकार कर दिया. जिससे यात्रियों और कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई.

इंडिगो काउंटर पर यात्रियों की भीड़

By

Published : Nov 3, 2019, 12:23 AM IST

रांचीः शनिवार को राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई विमान अपने नियत समय से काफी लेट आई. जिस वजह से रांची के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और पटना के विमानों को डायवर्ट किया गया, जिस वजह से सारे विमान नियत समय से काफी लेट रहे.

देखें पूरी खबर

डिस्प्ले बोर्ड पर नहीं दी गई सूचना

जानकारी के अनुसार इसकी सूचना बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर नहीं दिखाया जा रहा था. जिससे यात्रियों को संबंधित विमानों कि सूचना भी नहीं मिल पा रही थी, इसे लेकर इंडिगो के कर्मचारियों से पूछे जाने गया लेकिन उन्होंने कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया. इसके बाद यात्रियों और काउंटर पर तैनात कर्मचारियों बीच खूब बकझक हुई.

ये भी पढ़ें-धनबादः चोरों ने बंद घर में किया हाथ साफ, 60 हजार की हुई चोरी

मौसम खराब होने से हुई देरी

मामले की गंभीरता को देखते हुए इंडिगो के वरिष्ठ पदाधिकारी ने आकर यात्रियों को समझाया और माफी भी मांगी. वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली जाने वाली इंडिगो की विमान अपने नियत समय से लेट आ रही हैं. मौसम खराब होने की वजह से लो-विजिबिलिटी देखी गई है. जिस वजह से इंडिगो के कई विमान को अपने नियत समय से देर रहे.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः 4 साल की बच्ची को GST के अधिकारी ने कार से कुचला, मौके पर हुई मौत

आम से खास सब परेशान
वहीं, एयरपोर्ट पर अपने अतिथि को लेने पहुंचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि निश्चित रूप से एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही है. यात्रियों के इंतजार में घंटों उनके परिजन एयरपोर्ट रुके हैं. डिस्प्ले बोर्ड पर भी कोई सूचना जारी नहीं किया जा रहा है. यात्रियों के परिजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक करेंगे.

वहीं, पूरे मामले पर एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि रांची एयरपोर्ट पर जरूरत से ज्यादा धुंध है. इससे हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और पटना की कई फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details