रांचीः शनिवार को राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई विमान अपने नियत समय से काफी लेट आई. जिस वजह से रांची के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और पटना के विमानों को डायवर्ट किया गया, जिस वजह से सारे विमान नियत समय से काफी लेट रहे.
डिस्प्ले बोर्ड पर नहीं दी गई सूचना
जानकारी के अनुसार इसकी सूचना बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर नहीं दिखाया जा रहा था. जिससे यात्रियों को संबंधित विमानों कि सूचना भी नहीं मिल पा रही थी, इसे लेकर इंडिगो के कर्मचारियों से पूछे जाने गया लेकिन उन्होंने कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया. इसके बाद यात्रियों और काउंटर पर तैनात कर्मचारियों बीच खूब बकझक हुई.
ये भी पढ़ें-धनबादः चोरों ने बंद घर में किया हाथ साफ, 60 हजार की हुई चोरी
मौसम खराब होने से हुई देरी
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंडिगो के वरिष्ठ पदाधिकारी ने आकर यात्रियों को समझाया और माफी भी मांगी. वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली जाने वाली इंडिगो की विमान अपने नियत समय से लेट आ रही हैं. मौसम खराब होने की वजह से लो-विजिबिलिटी देखी गई है. जिस वजह से इंडिगो के कई विमान को अपने नियत समय से देर रहे.
ये भी पढ़ें-सरायकेलाः 4 साल की बच्ची को GST के अधिकारी ने कार से कुचला, मौके पर हुई मौत
आम से खास सब परेशान
वहीं, एयरपोर्ट पर अपने अतिथि को लेने पहुंचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि निश्चित रूप से एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही है. यात्रियों के इंतजार में घंटों उनके परिजन एयरपोर्ट रुके हैं. डिस्प्ले बोर्ड पर भी कोई सूचना जारी नहीं किया जा रहा है. यात्रियों के परिजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक करेंगे.
वहीं, पूरे मामले पर एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि रांची एयरपोर्ट पर जरूरत से ज्यादा धुंध है. इससे हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और पटना की कई फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा.