झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सड़क हादसा के बाद हंगामा, पथराव के साथ आगजनी - Ranchi news

रांची में सड़क हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया. धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठिओ में सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीण राहगिरों के साथ मारपीट के साथ साथ वाहनों को क्षतिग्रस्त करने लगे.

Ruckus after road accident in Ranchi
रांची में सड़क हादसे के बाद हंगामा

By

Published : Nov 22, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 9:56 PM IST

रांचीःधुर्वा थाना क्षेत्र के सीठिओ में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा किया और राहगीरों के साथ मारपीट करने के साथ साथ वाहनों में तोड़फोड़ की. सड़क से गुजरने वाले कई वाहनों को ग्रामीणों ने अपना निशाना बनाया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स घटनास्थल पर भेजा गया है. इसके साथ ही धुर्वा, जगनाथपुर और तुपुदाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराई.

यह भी पढ़ेंःRoad Accident in Godda: सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत, दो जख्मी

मिली जानकारी के अनुसार सीठियो के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने काम से लौट रहे 22 वर्षीय युवक तेजुआ खोया को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही तेजुआ की मौत हो गई. तेजुआ सोदाग पंचायत के अम्बा टोली का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांव के लोग पहुंचे और सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे. सीठियो रिंग रोड को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की.

इतना ही नहीं, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने रास्ते से गुजर रहे वाहनों पर पथराव किया. इससे कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए. वाहन चालकों के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की. घटना की सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा, धुर्वा थाना प्रभारी और तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दी. इसके बाद पुलिस टीम हलका बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. इसके बाद लोग सड़क से हटे.

Last Updated : Nov 22, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details