झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

30 सितंबर को RU के 33वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, विधार्थियों में खुशी की लहर

रांची विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. इसे लेकर डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों के बीच परिधान का वितरण आरयू के बेसिक साइंस भवन में किया जा रहा है. इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का आरयू में आना विद्यार्थियों के लिए एक उपलब्धि है.

30 सितंबर को RU के 33वें दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन

By

Published : Sep 27, 2019, 6:08 PM IST

रांची:30 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर देखी जा रही है. इसे लेकर डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों के बीच अंग वस्त्र का वितरण आरयू के बेसिक साइंस भवन में किया जा रहा है. इस दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया.

देखें पूरी खबर

परिधान का वितरण
30 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह है. इसे लेकर एक तरफ जहां प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर देखी जा रही हैं, तो दूसरी तरफ विद्यार्थियों के बीच अंग वस्त्र और पट्टे का वितरण भी किया जा रहा हैं, यह 27 और 28 सितंबर तक विद्यार्थियों के बीच आरयू के बेसिक साइंस भवन में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-RU का 33वां दीक्षांत समारोह: 10 टॉपर्स को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा गोल्ड मेडल

राष्ट्रपति का आना विद्यार्थियों के लिए बड़ी उपलब्धि
वहीं, विद्यार्थियों ने इस दीक्षांत समारोह को खास बताया है. इनकी मानें तो राष्ट्रपति का आना ही रांची विश्वविद्यालय के तमाम विद्यार्थियों के लिए एक उपलब्धि है. इसे लेकर तमाम विद्यार्थियों ने एक सुर में कहा कि भारतीय पारंपरिक परिधानों में डिग्री ग्रहण करना गर्व की बात है.

छात्रों में खुशी की लहर
बता दें कि पिछले दिनों मारवाड़ी कॉलेज के ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान पारंपरिक परिधानों की जगह बुर्का में एक छात्रा ने डिग्री और मेडल लेने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से उन्हें बुर्का में मेडल नहीं दिया गया. यह मामला काफी तूल पकड़े हुए था, जबकि राष्ट्रपति के हाथों ऐसे कई छात्राएं हैं जो पारंपरिक भारतीय परिधानों में मेडल और डिग्री लेने को लेकर काफी उत्साहित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details