रांची:रांची विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-6 की फाइनल परीक्षा सोमवार से 22 केंद्रों पर शुरू हो गईं. कोरोना महामारी के चलते काफी समय तक बंद रहे रांची विश्वविद्यालय में अरसे बाद ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई थी. अब ऑफलाइन परीक्षाएं भी शुरू हो गईं हैं.
आरयू की फाइनल परीक्षाएं ऑफलाइन शुरू, 21 से शुरू होगा मूल्यांकन कार्य - आरयू की फाइनल परीक्षाएं
रांची विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-6 की फाइनल परीक्षा सोमवार से 22 केंद्रों पर शुरू हो गईं. ऑफलाइन आयोजित हो रही परीक्षा में 26000 विद्यार्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रामोजी फिल्म सिटी घूमने आए पर्यटकों में दिखा उत्साह, रंगारंग प्रस्तुतियों से हुए मंत्रमुग्ध
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय लंबे समय तक बंद रहे. अब कोरोना की रफ्तार शुरू हुई तो धीरे-धीरे स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय खुल रहे हैं. ऑफलाइन क्लास शुरू होने के बाद ऑफलाइन परीक्षा भी कराई जा रही है. इस कड़ी में अरसे बाद रांची विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक फाइनल सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षा कंडक्ट की जा रही है. रांची के 22 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को परीक्षा आयोजित की गई. इसमें लगभग 26000 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
21 अक्टूबर से मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा
बताते चलें कि 21 अक्टूबर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. 1 नवंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं भी आयोजित होगी. सभी परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए परीक्षा आयोजित की जा रही है. कोरोना वायरस प्रोटोकॉल परीक्षा केंद्रों पर लागू है. परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है.