रांची:आरयू छात्र संघ चुनाव 2019 के तहत पीजी विभाग और कॉलेजों में प्रत्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हुई और शनिवार को समाप्त हुई. इस बार चुनाव में आरयू के तमाम पीजी विभाग, 14 अंगीभूत कॉलेज और पांच बीएड कॉलेजों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. 100 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए लगभग 350 से अधिक नामांकन पर्चा भरा गया है.
प्रत्याशी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव पदों के लिए चुनाव लड़ेंगे.100 सीटों के लिए हो रहे विभिन्न कॉलेजों के पीजी विभाग और 5 बीएड कॉलेजों में मतदान कराया जाएगा. 14 अंगीभूत पांच बीएड कॉलेज और 26 पीजी विभागों में मिलाकर कुल 351 से अधिक नामांकन पर्चा भरा गया है. 19 सितंबर को प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कॉलेजों के साथ-साथ आर्यभट्ट सभागार में होगा. वहीं अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव 27 सितंबर को होगा, सभी जीते हुए प्रत्याशी अप्रत्यक्ष प्रणाली के चुनाव में हिस्सा लेंगे और विवि स्तर के 5 पदों के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे. नॉमिनेशन के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यार्थियों ने कॉलेजों में कैंपेन भी करना शुरू कर दिया है.