रांची: 12 जुलाई को रांची विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस है. इस दिवस को खास बनाने को लेकर इस बार रेडियो खांची पर ही सभी तरह के ऑनलाइन कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए कहीं पर भी समारोह का आयोजन नहीं होगा, लेकिन विद्यार्थियों और शिक्षकों से संबंधित कई बेहतरीन कार्यक्रम रेडियो के जरिये प्रसारित किए जाएंगे.
ऑनलाइन होगा RU का स्थापना दिवस समारोह, रेडियो खांची पर कार्यक्रम होंगे प्रसारित
रांची विश्वविद्यालय का 12 जुलाई को स्थापना दिवस है. इस अवसर पर सभी कार्यक्रम रेडियो खांची पर प्रसारित किए जाएंगे. रांची विवि अपने इस स्थापना दिवस को खास बनाने को लेकर तैयारियों में जुटा जरूर है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण विवि प्रबंधन भी चिंतित है. रांची विवि का मुख्यालय फिलहाल बंद है.
इसके अलावा अब तक विश्वविद्यालय की उपलब्धियां, चुनौतियों और रंगारंग संगीत कार्यक्रम भी रेडियो खांची के जरिए ही प्रसारित किए जाएंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय बृहद रूप से समारोह का आयोजन नहीं करेगी, लेकिन ऑनलाइन ही शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी रेडियो खांची के साथ जुड़ेंगे. इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
इसे भी पढे़ं:-झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त
रांची विश्वविद्यालय अपने इस स्थापना दिवस को खास बनाने को लेकर तैयारियों में जुटा जरूर है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन भी चिंतित है. रांची विश्वविद्यालय का मुख्यालय फिलहाल बंद है. बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है. वहीं कर्मचारी भी न के बराबर आ रहे हैं. इसके अलावा कुलपति, प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार भी मोरहाबादी कैंपस में ही कैंप कर रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय का इस साल स्थापना दिवस ऑनलाइन तरीके से ही मनाए जाने पर सहमति बनी है.