रांचीःरांची विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान का भुगतान अविलंब करने सहित अन्य मांगों को लेकर कुलसचिव से मुलाकात की. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा.
आरयू कर्मचारियों ने की कुलसचिव से मुलाकात, मांगों का सौंपा ज्ञापन - आरयू कर्मचारियों ने की कुलसचिव से मुलाकात
रांची विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान का भुगतान अविलंब करने सहित अन्य मांगों को लेकर कुलसचिव से मुलाकात की. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा.
![आरयू कर्मचारियों ने की कुलसचिव से मुलाकात, मांगों का सौंपा ज्ञापन RU employees meet registrar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10641730-280-10641730-1613408665309.jpg)
ये भी पढ़ें-दुमका में गठित होगी झारखंड हाई कोर्ट की खंडपीठ, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
कर्मचारी संघ की ओर से महामंत्री सह सीनेट सदस्य अर्जुन राम ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर 15 दिनों में सभी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है.समय पर मांगें नहीं पूरी होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी. इससे पहले भी तीन बार कर्मचारी संघ की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है. अर्जुन राम ने कहा कि अगर इस बार विवि प्रशासन कर्मियों की मांगें पूरी नहीं करता है तो जोरदार आंदोलन करेंगे.
मांगों में विश्वविद्यालयकर्मियों को सातवें वेतनमान के अविलंब भुगतान, अविलंब एसीपी का लाभ और पीएफ कटौती जमा करने आदि की मांग की. विविकर्मियों को पंचम और छठे वेतन निर्धारण की त्राुटियों को दूर करने की मांग की.