झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरयू अनुबंध कर्मचारियों को स्थायी करने के प्रयास तेज, कॉलेज प्रबंधनों को दिए गए निर्देश - PG department prohibits enrollment of MPhil

रांची विश्वविद्यालय की ओर से अनुबंध कर्मचारियों की सेवा नियमित करने के लिए एक बार फिर नए सिरे से तैयारियां की जा रहीं हैं. कर्मचारियों की ओर से इस मामले पर विवाद खड़ा करने के बाद विश्वविद्यालय ने वरीयता के आधार पर सूची तैयार करने का निर्देश तमाम कॉलेजों को दिया है.

ru contract service regularization has intensified efforts again in ranchi
आरयू अनुबंध कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण को लेकर फिर से प्रयास तेज

By

Published : Mar 22, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 9:55 PM IST

रांचीःआरयू की ओर से अनुबंध कर्मचारियों की सेवा नियमित करने के लिए एक बार फिर नए सिरे से तैयारियां की जा रहीं हैं. कर्मचारियों की ओर से इस मामले पर विवाद खड़ा करने के बाद विश्वविद्यालय ने वरीयता के आधार पर सूची तैयार करने का निर्देश तमाम कॉलेजों को दिया है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ेंः-विश्व जल दिवस पर आरयू में हुआ विशेष सेमिनार, भूगर्भ शास्त्रियों ने झारखंड के जल स्तर पर जताई चिंता


फिलहाल आरयू में एमफिल में नहीं होगा नामांकन

दूसरी ओर रांची विश्वविद्यालय के पीजी विभाग ने एमफिल की पढ़ाई और इसके नामांकन पर फिलहाल रोक दी गई है. विश्वविद्यालय का कहना है कि नई शिक्षा नीति में एमफिल को जोड़ा नहीं गया है. ऐसे में अगर विद्यार्थियों का नामांकन फिलहाल ले लिया जाता है, तो विद्यार्थी को ही परेशानी होगी. इसी के मद्देनजर फिलहाल उनका नामांकन नहीं लिया जा रहा है.

आरयू के एक प्रोफेसर पर गंभीर आरोप

रांची यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर बौद्धिक संपदा चुराए जाने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने जानकारी दी है कि मामले को लेकर राजभवन को भी अवगत कराया गया है. फिलहाल, मामला राजभवन के संज्ञान में है. दरअसल, रांची यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर आंध्र यूनिवर्सिटी विशाखापट्टनम के प्रोफेसर डॉ अनुज आज्ञा के रिसर्च पेपर नकल करने का आरोप है. हालांकि, मामले को लेकर राजभवन स्तर पर जांच की जा रही है.

नए सिरे से वरीयता लिस्ट तैयार करने का निर्देश

बता दें कि रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को स्थाई करने को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास किया गया था, लेकिन कर्मचारियों की ओर से ही इस पर विवाद खड़ा करने के बाद इस पर रोक लगाते हुए पुरानी कमेटी का विस्तार किया गया था. अब एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अनुबंध कर्मचारियों की सेवा नियमित करने के लिए नए सिरे से वरीयता लिस्ट तैयार करने का निर्देश कॉलेज प्रबंधकों को दी है.

कर्मचारियों की लिस्ट के लिए 13 बिंदुओं पर आधारित फॉर्मेट तैयार करने का आदेश भी जारी किया गया है. इस फॉर्मेट के तहत अनुबंध कर्मचारियों को नियुक्ति और सेवा काल से लेकर शैक्षणिक प्रमाणपत्रों तक का विस्तृत जानकारी देना है.

रांची विमेंस कॉलेज की एक छात्रा कोरोना संक्रमित

वहीं, रांची विमेंस कॉलेज की छात्रा कोरोना संक्रमित हुई है. इसके मद्देनजर कॉलेज के एक विभाग को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही ऑनलाइन नामांकन और पठन-पाठन की व्यवस्था भी सुचारू की जा रही है. विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज में तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 22, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details