रांची:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज में शिक्षा जगत के लिए भी कई घोषणाएं की है. शिक्षा क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दिया गया है और इसके तहत ऑनलाइन पठन-पाठन को लेकर कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी है.
ऑनलाइन पढ़ाई का काम
इस पर रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो के निदेशक आनंद ठाकुर से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है और तमाम घोषणाओं को बेहतरीन बताया. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूरदर्शिता दिखाते हुए तमाम योजनाओं की जानकारी दी है और कहा कि तमाम योजनाएं झारखंड के विश्वविद्यालयों के लिए बेहतरीन साबित होंगे. इस दौरान रेडियो खांची के निदेशक ने कहा कि कम्युनिटी रेडियो के जरिये, रांची विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पढ़ाई का काम कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से पहले ही शुरू कर दिया था और अब राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में अगर कम्युनिटी रेडियो शुरू हो जाती है तो यह अच्छा होगा.
ये भी पढ़ें-केंद्र के राहत पैकेज पर JPCC के तेवर सख्त, लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कागजी पैकेज