झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त मंत्री की योजनाएं बेहतरीन, राज्य के विश्वविद्यालयों को होगा फायदा: निदेशक, RU खांची - discussion with radio khanchi director

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज में शिक्षा जगत के लिए भी कई घोषणाएं की है. इन घोषणाओं को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो के निदेशक आनंद ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है और तमाम घोषणाओं को बेहतरीन बताया.

रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो के निदेशक आनंद ठाकुर
ru Community radio

By

Published : May 17, 2020, 7:05 PM IST

रांची:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज में शिक्षा जगत के लिए भी कई घोषणाएं की है. शिक्षा क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दिया गया है और इसके तहत ऑनलाइन पठन-पाठन को लेकर कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी है.

रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो के निदेशक आनंद ठाकुर से खास बातचीत

ऑनलाइन पढ़ाई का काम

इस पर रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो के निदेशक आनंद ठाकुर से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है और तमाम घोषणाओं को बेहतरीन बताया. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूरदर्शिता दिखाते हुए तमाम योजनाओं की जानकारी दी है और कहा कि तमाम योजनाएं झारखंड के विश्वविद्यालयों के लिए बेहतरीन साबित होंगे. इस दौरान रेडियो खांची के निदेशक ने कहा कि कम्युनिटी रेडियो के जरिये, रांची विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पढ़ाई का काम कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से पहले ही शुरू कर दिया था और अब राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में अगर कम्युनिटी रेडियो शुरू हो जाती है तो यह अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें-केंद्र के राहत पैकेज पर JPCC के तेवर सख्त, लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कागजी पैकेज

भारत के लिए सुनहरा भविष्य

रेडियो खांची के निदेशक ने कहा कि क्लास वन से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए क्लास वन चैनल का शुभारंभ इस राज्य के लिए और ऑनलाइन पठन-पाठन के लिए कारगर होने वाला है. कुल मिलाकर केंद्रीय वित्त मंत्री की तमाम योजनाएं ऑनलाइन शिक्षा को लेकर बेहतरीन है. आने वाले समय में भारत का सुनहरा भविष्य होगा. क्योंकि डिजिटल भारत का सपना धीरे-धीरे पूरा होने जा रहा है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अगर एक डीटीएच टीवी सेट हो तो क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा.

ऑनलाइन पठन-पाठन

निदेशक ने कहा कि दूरदर्शन जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग अब ऑनलाइन पठन-पाठन के लिए भी किए जाने को लेकर योजनाएं बन रही हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि एडुकेशन का क्षेत्र डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत अब तैयार हो रहा है जो एक पॉजिटिव संकेत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details