झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉ. राजकुमार शर्मा आरयू के डीएसडब्ल्यू बने, विश्वविद्यालय ने 2 वर्ष तक के लिए दी जिम्मेदारी

रांची विश्वविद्यालय ने इंग्लिश विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजकुमार शर्मा को विश्वविद्यालय का डीएसडब्ल्यू नियुक्त कर दिया है. यह पद 31 मार्च को विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा के सेवानिवृत्त होने से रिक्त था.

RU appointed DSW to Dr Rajkumar Sharma
डॉ. राजकुमार शर्मा आरयू के डीएसडब्ल्यू बने

By

Published : Apr 7, 2021, 6:33 AM IST

रांचीःरांची विश्वविद्यालय के इंग्लिश विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजकुमार शर्मा को विश्वविद्यालय ने डीएसडब्ल्यू नियुक्त किया है. वह 2 वर्षों तक इस पद पर अपनी सेवा देंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की तरफ बढ़ा झारखंड, रात 8 बजे से सभी दुकानें बंद, स्कूल और पार्क क्लोज, पढ़ें रिपोर्ट

गौरतलब है कि 31 मार्च को रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा सेवानिवृत्त हो गए थे. इनके सेवानिवृत्त होने के बाद विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू का पद रिक्त था. इस पद पर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को नियुक्ति कर दी है. रांची विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजकुमार शर्मा को विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनकी नियुक्ति 2 वर्ष के लिए की गई है.

बता दें कि डीएसडब्ल्यू के पास विद्यार्थियों से जुड़ी तमाम गतिविधियों से संबंधित जिम्मेदारी होती है. विद्यार्थियों के खेलकूद, अतिरिक्त क्रियाकलाप, अध्ययन और तमाम गतिविधियों से संबंधित निर्णय डीएसडब्ल्यू के जिम्मे ही होता है.



सेंट्रल यूनिवर्सिटी में व्याख्यान शृंखला

झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर से यूजीसी-डीएई-सीएसआर कोलकाता केंद्र के सहयोग से मंगलवार को वेब आधारित ऑनलाइन व्याख्यान शृंखला- रेडिएशन डिक्टेटर विषय पर शुरू की गई. यह व्याख्यान शृंखला 9 अप्रैल तक चलेगी. इसमें लगभग 250 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details