रांची: जिला के कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी और विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े पूर्व मुखिया धनेश्वर मुंडा का 66 वर्ष में शनिवार को कोरोना से निधन हो गया. वो कई दिनों से होम आइसोलेशन में थे और घर पर ही इलाज करा रहे थे. कई दिनों के इलाज के बाद कोरोना से जंग हार गए.
ये भी पढ़े-16-27 मई तक बेवजह घर से बाहर निकलने पर दर्ज होगी FIR, जानें क्या है पुलिस की तैयारी
श्रीराम मंदिर निर्माण शिलान्यास में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके थे धनेश्वर मुंडा
श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास समिति के बुलावे पर झारखंड से 2 लोग श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में झारखंड से सम्मिलित हुए, उनमें से धनेश्वर मुंडा भी एक थे. वह विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख भी रह चुके हैं. वह विभिन्न गांव में धर्म प्रचार को लेकर भ्रमण किया था.
इसके साथ ही वह महाराजा मदरा मुंडा केंद्रीय समिति के संरक्षक भी रहे. महाराजा मदरा मुंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष देवी दयाल मुंडा, सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, गोरक्षा के प्रांत प्रमुख गिरजा शंकर पांडे, शिव जी तिवारी, रंगनाथ महतो, श्रवण गोप, कृष्ण कुमार चौरसिया, संदीप कुमार, अखिलेश पाठक, हाराजा मदरा मुंडा केंद्रीय पड़हा समिति के मंत्री सहदेव मुंडा ने गहरा शोक व्यक्त किया है. देर शाम गांव में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.